Jp university: कल से शुरू होगी पीजी सेकेंड सेमेस्टर के 2 सत्रों की परीक्षा,सीबीसीएस सिलेबस पर होगी आधारित
जेपीयू में कल से पीजी सेकेंड सेमेस्टर के दो सत्रों की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी गई है. एक साथ सत्र 2018-20 और सत्र 2019-21 की परीक्षा की जायेगी.
छपरा. पीजी सत्र 2018-20 व पीजी सत्र 2019-21 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 26 अगस्त से दो केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत पांचवें, छठे सातवें और आठवें पेपर की परीक्षा दो पालियों में 26 अगस्त से 20 सितंबर तक होगी. वही सीबीसीएस कोर्स के तहत न्यू कोर्स में लागू पांचवे पत्र की परीक्षा 21 सितंबर को दो पाली में ही ली जायेगी. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी जारी किया गया है.
शेड्यूल नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित
सभी पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में भी शेड्यूल नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा के लिए पीजी के सभी 17 विषयों को आठ अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में कॉमर्स, हिंदी, संस्कृत व उर्दू, ग्रुप बी में इतिहास व होम साइंस, ग्रुप सी में केमिस्ट्री, अंग्रेजी व दर्शनशास्त्र, ग्रुप डी में गणित, ग्रुप इ में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रुप एफ में मनोविज्ञान व भूगोल, ग्रुप जी में फिजिक्स व बॉटनी तथा ग्रुप एच में जूलॉजी शामिल है. परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक, जबकि दूसरी पारी दोपहर 1:30 से शाम 4:30 के बीच आयोजित होगी. वहीं न्यू कोर्स में पांचवें पत्र की परीक्षा भी दो पालियों में निर्धारित है. यह परीक्षा 21 सितंबर को ली जायेगी.
सोशल साइंस ब्लॉक व राजेंद्र कॉलेज में होगी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत दोनों सत्रों की परीक्षाएं एक साथ ही ली जायेंगी. छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी परीक्षार्थियों का केंद्र छपरा में ही बनाया गया है. ओल्ड कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस स्थित सोशल साइंस ब्लॉक को केंद्र बनाया गया है. वहीं सेकेंड सेमेस्टर के न्यू कोर्स के परीक्षार्थी शहर के राजेंद्र महाविद्यालय स्थित परीक्षा भवन में सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा देंगे.
सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित है परीक्षा
पीजी के दो सत्रों की परीक्षाएं च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम ( सीबीसीएस) पाठ्यक्रम के तहत ली जायेंगी. विदित हो कि पीजी सत्र 2018 से ही जेपीयू में नया सिलेबस लागू किया गया है. चुकी पीजी का सत्र दो वर्ष विलंब से चल रहा है. ऐसे में सत्र 2018-20 व सत्र 2019-21 का अभी सेकेंड समेस्टर ही जारी है. ऐसे में इन दोनों सत्रों के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत आयोजित होंगी.
कुछ नया वेरिएशन शामिल
पीजी में पुराने पैटर्न के तहत चार सेमेस्टर में अलग-अलग पत्र निर्धारित किया गया था. जिसके अनुसार ही सभी सेमेस्टर को पूरा करना अनिवार्य था. सीबीसीएस के लागू होने के बाद विषय के अंतर्गत चार कोर कोर्स बनाये गये हैं. जिसके आधार पर ही परीक्षा होगी. कुछ नया वेरिएशन शामिल है. विज्ञान संकाय के छात्रों को चेप्टर में वेरिएशन मिलेगा. वहीं मानविकी संकाय के विषयों में लिटरेचर में वेरियेशन मिलेगा.