20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPU: नामांकन की रफ्तार धीमी, छात्रों में नहीं दिख रही रुचि, 28 सितंबर तक पहली सूची के नामांकन की है तिथि

JPU में नामांकन की रफ्तार धीमी है. छात्रों में रुचि नहीं दिख रही है. 37 हजार सीट पर अबतक महज 11212 छात्रों ने नामांकन कराया. पहली सूची के नामांकन की तिथि 28 सितंबर तक विस्तारित की गयी है .

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. छात्र हित में 28 सितंबर तक नामांकन की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है. हालांकि स्नातक के विभिन्न विषयों में नामांकन को लेकर इस साल छात्रों में रुचि कम दिख रही है. विदित हो कि 14 सितंबर को पहली मेधा सूची जारी की गयी थी. जिसमें कुल उपलब्ध 37 हजार सीटों में से 26 हजार सीटों पर नामांकन के लिए लिस्ट जारी हुई. हालांकि 24 सितंबर तक छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में महज 11212 छात्रों ने ही नामांकन कराया है. जो कुल उपलब्ध सीटों का करीब 25 फीसदी ही है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि 28 सितंबर के आगे भी अभी नामांकन तिथि विस्तारित होगी.

पिछले साल भी आठ हजार सीट रह गयी थी खाली

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद का कहना है कि अभी पहली सूची में ही नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. दूसरी व तीसरी सूची आते-आते अधिकतम सीटों पर नामांकन पूरा हो जायेगा. लेकिन पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2021-24 के स्नातक सत्र में जेपीयू में उपलब्ध 32 हजार सीटों पर महज 24 हजार छात्रों ने ही नामांकन कराया था. पिछले साल करीब आठ हजार सीटें रिक्त रह गयी थी. पहली दूसरी व तीसरी सूची पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय को विषय बदलकर नामांकन का अवसर छात्रों को देना पड़ा. उसके बाद भी 20 फीसदी सीटें बच गयी थीं. इस साल भी पहली सूची में नामांकन की धीमी रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि 20 से 25 फीसदी सीटें खाली ही रह जायेंगी.

नामांकन के लिए दी जा रही जानकारी

वहीं, पीआरओ प्रो हरीश चंद्र ने बताया कि जिन छात्रों को नामांकन कराने में किसी तरह की परेशानी हो रही है. उन्हें जानकारी देने के लिए कॉलेज स्तर पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. प्रथम सूची में शामिल छात्र- छात्राएं कॉलेजों में पहुंचकर हेल्प डेस्क से सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. वहीं नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क का नोटिफिकेशन भी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें