छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित होने वाली स्नातक फाइनल इयर सत्र 2018-21 तथा स्नातक विशेष परीक्षाओं के आयोजन के लिए 13 सितंबर संभावित तिथि जारी की गयी है. हालांकि अब तक परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं में संशय की स्थिति बनी हुई है. विदित हो कि पहले यह परीक्षा 24 अगस्त से निर्धारित थी. परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले ही विश्वविद्यालय ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया. जिसके बाद जेपीयू के तमाम छात्र संगठनों ने इसका विरोध भी करना शुरू किया.
छात्र संगठनों के दबाव में आनन-फानन में 13 सितंबर से परीक्षा शुरू करने की संभावित तिथि जारी कर दी गयी. लेकिन बाद में पता चला कि परीक्षा लेने के लिए पर्याप्त मात्रा में उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं है. जिस कारण ही परीक्षा को स्थगित किया गया. वहीं, इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. जो कॉलेजों में वितरित भी किया जा रहा है. एडमिट कार्ड में जो केंद्र अंकित किया गया है. उसी केंद्र पर परीक्षा ली जायेगी. सिर्फ शेड्यूल बदलेगा. शेड्यूल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुलपति से निर्देश मिलते हैं नया शेड्यूल भी जारी होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए छपरा, सीवान और गोपालगंज में 12 केंद्र निर्धारित किये गये हैं. जिसमें सारण जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हालांकि संभावित तिथि 13 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी या नहीं, इस पर परीक्षा नियंत्रक ने कुछ भी स्पष्ट करने से इंकार कर दिया.
विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने राजभवन में जो परीक्षा कैलेंडर सौंपा है. उसके अनुसार जुलाई में ही सत्र 2018-21 फाइनल इयर की परीक्षा ली जानी थी. हालांकि एक माह की देरी से 24 अगस्त से परीक्षा का शेड्यूल बनाया गया. लेकिन कॉपी की उपलब्धता नहीं होने से यह परीक्षा स्थगित हो गयी. यह सत्र पहले ही विलंब से चल रहा है. वहीं फाइनल इयर के साथ ही स्नातक सत्र 2014, 2015, 2016 व 2017 की विशेष परीक्षा भी होनी है. इन दोनों परीक्षाओं में तकरीबन 30 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.