10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPU: स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी, सत्र 2022-25 के लिए छात्रों ने किया है Apply

जेपीयू ने स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी किया है. सत्र 2022-25 के अंतर्गत नामांकन के लिए छात्रों ने अप्लाइ किया है. नामांकन के लिए कॉलेजों में हेल्प डेस्क बनेगा. 20 तक दाखिला होगा.

छपरा. स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद ने बताया कि नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने वाले छात्र-छात्राएं jpvadmission.org पर मेधा सूची देख सकते हैं. छात्रों ने जिन पांच कॉलेजों को विकल्प रूप के रूप में चुना है. उन्हीं कॉलेजों के सामने क्लिक कर अपना नाम देख सकेंगे. मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राएं 20 सितंबर तक कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं. इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य को विशेष गाइडलाइन भी जारी किया गया है. कॉलेजों के नोटिसबोर्ड पर नामांकन से संबंधित सभी जानकारियां प्रकाशित की गयी हैं. वहीं एक हेल्प डेस्क भी कॉलेजों में बनाया जायेगा. जहां से छात्र-छात्राओं को सभी अपडेट मिल सकेंगे.

फॉर्म वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य

नामांकन के लिए छात्रों को सबसे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित लिस्ट में अपना नाम देखना होगा. छात्रों ने जिन पांच कॉलेजों को फॉर्म भरते समय विकल्प के रूप में चुना था. उन्हीं कॉलेजों में से किसी एक कॉलेज को मेधा अंक के आधार पर अलॉट किया गया है. छात्रों को मेधा सूची में प्रकाशित अपने लिस्ट की कॉपी को डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद ऑनलाइन भरे गये फॉर्म की कॉपी के साथ इंटर उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र, अंकपत्र, एडमिट कार्ड व अन्य सभी जरूरी कागजातों के साथ कॉलेज में वेरिफिकेशन कराना होगा. फॉर्म वेरिफिकेशन के बाद ही छात्रों को नामांकन की अनुमति मिलेगी.

निर्धारित शुल्क के साथ लेना होगा नामांकन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुल्क निर्धारित किया है. छात्रों के लिए स्नातक कला में नामांकन हेतु 1400, विज्ञान में नामांकन हेतु 1500 तथा कॉमर्स में नामांकन के लिये 1400 शुल्क निर्धारित है. जिसमें कला व कॉमर्स में ट्यूशन 950 तथा विज्ञान में 1050 निर्धारित है. इसके अतिरिक्त 150 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क, 100 रुपये छात्र संघ चुनाव शुल्क व 200 रुपये मिसलेनियस शुल्क निर्धारित है. वहीं एससी- एसटी व सभी वर्ग की छात्राओं को नामांकन के साथ सिर्फ मिसलेनियस शुल्क, छात्र संघ चुनाव शुल्क व पंजीयन शुल्क ही देना होगा.

सारण में इन कॉलेजों में होना है नामांकन

राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, पीसी साइंस कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज,जेपीएम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज,पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर,एचआर कॉलेज अमनौर, पीएन कॉलेज परसा, वाइएन कॉलेज दिघवारा, पीआर कॉलेज सोनपुर, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें