18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jpu: कक्षाओं में नियमित नहीं आने वाले छात्रों को भेजा जायेगा नोटिस, कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने की कवायद

Jpu के पीजी व स्नातक के सत्रों में संचालित कक्षाओं में नियमित उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग स्तर पर पहल शुरू की जायेगी. कक्षाओं में नियमित नहीं आने वाले छात्रों को नोटिस भेजा जायेगा. पीजी व स्नातक की कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने की कवायद हो रही है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी व स्नातक के सत्रों में संचालित कक्षाओं में नियमित उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग स्तर पर पहल शुरू की जायेगी. इसके अंतर्गत नियमित रूप से क्लास अटेंड नहीं करने वाले छात्रों की सूची बनाकर पहले उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. बिना सूचना अधिक दिन तक अनुपस्थित रहने पर छात्रों के अभिभावकों से भी बातचीत की जायेगी तथा उन्हें अपने बच्चों को नियमित रूप से क्लास भेजने की अपील होगी.

पीजी विभाग के अध्यक्षों को निर्देश जारी

Jpu के कुलपति प्रो फारूक अली ने भी इस संदर्भ में विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य तथा जेपीयू पीजी विभाग के अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है. विदित हो कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने से पहले कुलपति ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित विभिन्न पीजी विभागों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में कम उपस्थिति देखकर चिंता जाहिर की थी और विभागाध्यक्षों को इस स्थिति में सुधार लाने की बात कही थी. कुलपति ने निर्देश दिया है कि पीजी विभागों में यदि छात्र-छात्राएं लंबे समय तक अनुपस्थित रहते हैं तो उनके अभिभावकों को नोटिस भेजते हुए नामांकन रद्द करने की पहल की जाये.

स्नातक व पीजी की कक्षाओं के शेड्यूल जारी

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो हरीशचंद्र ने बताया कि छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक व पीजी के सत्रों में चल रही कक्षाओं का शेड्यूल पूर्व में ही प्रकाशित किया जा चुका है. कई कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ी है. वहीं पीजी सत्र 2020- 22 की कक्षाएं भी निर्धारित शेड्यूल पर संचालित हो रही हैं. उन्होंने बताया कि स्नातक व पीजी में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गयी है. जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदीसे कम होगी. वह फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं. विभिन्न कॉलेजों तथा पीजी विभाग के नोटिस बोर्ड पर भी वर्ग संचालन का शेड्यूल उपलब्ध है. वहीं छात्र-छात्राएं विभाग स्तर पर भी वर्ग संचालन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी कक्षाओं की जानकारी समय-समय पर प्रेषित की जाती है.

स्नातक के इन सत्रों की चल रही है कक्षाएं

– स्नातक सत्र 2019-22

– स्नातक सत्र 2020-23

– स्नातक सत्र 2021-24

पीजी के इन सत्रों की चल रही हैं कक्षाएं

– पीजी सत्र 2020-22

– जेपीयू में पीजी के विभाग- 17

– अंगीभूत कॉलेज- 21

– संबद्ध कॉलेज- 11

– स्नातक के विषय- 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें