16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीयू: छपरा में कई केंद्रों पर जारी नहीं हुआ प्रैक्टिकल का शेड्यूल, असमंजस में हैं परीक्षार्थी

जेपी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि उक्त तिथि में परीक्षा नहीं दी, तो दुबारा अवसर पर नहीं दिया जायेगा. वैसे परीक्षार्थी प्रैक्टिकल में अनुपस्थित कर दिये जायेंगे.

छपरा. आज से स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 के ऑनर्स विषयों की प्रायोगिक परीक्षा जिले के सात केंद्रों पर शुरू हो रही है. हालांकि अधिकतर कॉलेजों द्वारा परीक्षा का शेड्यूल प्रकाशित नहीं किया गया है. जिस कारण परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में हैं. शहर के राजेंद्र कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज आदि मे गुरुवार को परीक्षा का शेड्यूल जानने कई परीक्षार्थी पहुंचे थे, लेकिन नोटिस बोर्ड तथा विभागों में उन्हें जानकारी नहीं मिल सकी.

असमंजस में हैं परीक्षार्थी

ऐसे में अधिकतर परीक्षार्थी निराशा होकर घर लौट आये. हालांकि जयप्रकाश महिला कॉलेज तथा पीसी विज्ञान कॉलेज में सभी विषयों का शेड्यूल जारी किया गया है. इन कॉलेजों में 23 से 27 दिसंबर के बीच ऑनर्स के अंतर्गत विज्ञान व कला के प्रायोगिक के साथ ही वाइवा भी ले ली जायेगी. वहीं कॉलेज द्वारा चलाये जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेड्यूल जारी किया गया है. वहीं शाम चार बजे राजेंद्र कॉलेज में भी भूगोल तथा होम साइंस के प्रायोगिक व वाइवा का शेड्यूल जारी हुआ. कई केंद्रों पर 24 व 25 को परीक्षा होगी. वहीं कुछ जगहों पर विषयवार 26 व 27 को परीक्षा निर्धारित है.

निर्धारित अवधि में परीक्षा नहीं दी, तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका

विदित हो कि दो माह पहले हुए स्नातक सत्र 2018-21 के फाइनल इयर की परीक्षा में सौ से भी अधिक परीक्षार्थी निर्धारित अवधि में संबंधित केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके थे. बाद में परीक्षा विभाग को उन छात्रों द्वारा बार-बार आवेदन दिया गया, जिसके बाद परीक्षा विभाग ने दिसंबर में विशेष परीक्षा लेकर छात्रों का प्रायोगिक विश्वविद्यालय कैंपस में ही कराया गया. यही कारण है कि सत्र 2018 फाइनल इयर का रिजल्ट अब तक नहीं आया. इस बार सत्र 2019-22 को लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि उक्त तिथि में परीक्षा नहीं दी, तो दुबारा अवसर पर नहीं दिया जायेगा. वैसे परीक्षार्थी प्रैक्टिकल में अनुपस्थित कर दिये जायेंगे और उन्हें परीक्षा देने के लिए अब अगले सत्र का इंतजार करना पड़ सकता है.

यह है परीक्षा का शेड्यूल

स्नातक पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा 23 से 30 दिसंबर तक होगी. 23 से 27 दिसंबर तक ऑनर्स पेपर का प्रायोगिक संपन्न करा लेना है. वहीं 28 से 30 के बीच सब्सिडियरी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. ऑनर्स व सब्सिडियरी का प्रायोगिक लेने के बाद अगले दिन विश्वविद्यालय जाकर छात्रों की उत्तरपुस्तिका तथा वाइवा में मिले अंक की सूची परीक्षा विभाग में जमा करा देनी है. जिससे जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जा सके. परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सारण में राजेंद्र कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज व पीएन कॉलेज परसा केंद्र है. सभी केंद्रों पर पहले ही परीक्षा सामग्री भेजी जा चुकी है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में छाया रहेगा कोहरा, शाम ढ़लते बढ़ेगी कनकनी, 26 से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
संगीत की प्रायोगिक परीक्षा लेने में होगी परेशानी

विदित हो कि जेपीयू में प्रमंडल में सिर्फ एक ही संगीत के गेस्ट शिक्षक मौजूद हैं, जो इस समय में शहर के जयप्रकाश महिला कॉलेज में कार्यरत हैं. संगीत के छात्रों का प्रायोगिक इसी कॉलेज में होगा. ऐसे में महज एक ही शिक्षक होने से संगीत के प्रायोगिक को निर्धारित अवधि में पूरा कराने में कठिनाई हो सकती है. हालांकि परीक्षा विभाग ने वाह्य परीक्षकों को बुलाकर परीक्षा संचालित कराने का निर्देश भी संबंधित केंद्राधीक्षकों को दिया है.

क्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक

सभी केंद्रों को विषयवार शेड्यूल बनाकर नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया जा चुका है. अलग-अलग केंद्रों में सुविधानुसार परीक्षा करायी जायेगी. परीक्षा विभाग ने जो तिथि दी है, उससे विलंब नहीं होना चाहिए. 30 दिसंबर तक प्रायोगिक परीक्षा पूरी करा लेनी है. –प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, जेपीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें