11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव को सजा सुनानेवाले जज शिवपाल सिंह को 64 की उम्र में हुआ प्यार, भाजपा नेत्री नूतन से की शादी

64 साल की उम्र में जज शिवपाल सिंह को गोड्डा कोर्ट की ही एक महिला वकील से प्यार हो गया है. उन्होंने वकील नूतन तिवारी से शादी रचा ली है. गोड्डा कोर्ट में ही प्रैक्टिस करने वाली नूतन तिवारी भाजपा की नेता भी हैं.

पटना. चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा सुनानेवाले गोड्डा कोर्ट के जज शिवपाल सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लालू प्रसाद को जेल पहुंचानेवाले जज शिवपाल सिंह इस बार खुद प्यार के गिरफ्त में आ गये हैं. 64 साल की उम्र में जज शिवपाल सिंह को गोड्डा कोर्ट की ही एक महिला वकील से प्यार हो गया है. उन्होंने वकील नूतन तिवारी से शादी रचा ली है. गोड्डा कोर्ट में ही प्रैक्टिस करने वाली नूतन तिवारी भाजपा की नेता भी हैं.

हिंदू रीति रिवाज से की शादी

जज शिवपाल सिंह अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण फैसले सुना चुके हैं, लेकिन आखिरकार अपने प्यार को लेकर उन्हें 64 साल की उम्र में फैसला करना पड़ा. 64 वर्ष के जज शिवपाल सिंह ने 50 साल की अपनी प्रेमिका नूतन तिवारी से शादी कर ली. दोनों प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. जज शिवपाल सिंह ने इसे दो लोगों का निजी फैसला बताया है.दोनों अपने फैसले से खुश हैं.

गोड्डा कोर्ट परिसर में ही हुई थी पहली मुलाकात

बताया जाता है कि नूतन से शिवपाल की नजदीकी उसी वक्त हुई जब शिवपाल सिंह सीबीआई की विशेष अदालत के जज थे. जज शिवपाल सिंह और वकील नूतन तिवारी की मुलाकात गोड्डा कोर्ट परिसर में ही हुई थी. दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और फिर नज़दीकियां कुछ इस कदर हो गयी कि जज साहब ने महिला वकील के साथ ही आगे की जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया. आखिरकार 64 साल की उम्र में उन्होंने 50 साल की नूतन तिवारी से शादी कर ली. इस शादी के बाद जज शिवपाल सिंह और वकील नूतन तिवारी काफी खुश हैं.

शिवपाल सिंह सीबीआई की विशेष अदालत के जज थे

चारा घोटाला मामले से जुड़े देवघर ट्रेजरी से अवैध निकासी केस की सुनवाई जज शिवपाल सिंह ने ही की थी. जज शिवपाल सिंह उस वक्त सीबीआई की विशेष अदालत के जज थे. सुनवाई के दौरान लालू यादव और जज शिवपाल सिंह के बीच कोर्ट में उस वक्त कोई बातचीत सुर्खियां बनी थीं. दरअसल लालू यादव ने जज शिवपाल सिंह से एक पेशी के दौरान कहा था कि जेल में बहुत ठंड लगती है. तब जब शिवपाल सिंह ने लालू यादव से कहा था कि अगर जेल में ठंड लगती है, तो तबला या हरमोनियम बजाएं और तनावमुक्त रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें