देवघर की जूही स्मिता को प्रभात खबर की स्टोरी के लिए मिला लाडली मीडिया का नेशनल अवार्ड
Bihar News नेशनल अवार्ड जूही स्मिता को प्रभात खबर में 24 अक्तूबर, 2020 को ‘महिलाओं को इंतजार, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक नीतियों पर कौन करेगा बात’ शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी के लिए नेशनल पुरस्कार मिला है.
लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा लाडली मीडिया के नेशनल पुरस्कार 2021 की घोषणा रविवार को की गयी. प्रभात खबर में प्रकाशित जूही स्मिता के एक स्टोरी को नेशनल अवार्ड मिला है.
नेशनल विजेता में 15 लोगों को शामिल किया गया, जिसमें जूही को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. लाडली मीडिया पुरस्कार जेंडर सेंसिटिविटी के क्षेत्र में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को हर वर्ष दिया जाता है. नेशनल अवार्ड जूही स्मिता को प्रभात खबर में 24 अक्तूबर, 2020 को ‘महिलाओं को इंतजार, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक नीतियों पर कौन करेगा बात’ शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी के लिए नेशनल पुरस्कार मिला है.पत्रकार व लेखक मृणाल पांडेय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं. वहीं श्रीराम हरिदास (रिप्रजेंटेटिव, UNFPA इंडिया), हंस जैकब फ्राइडेनलुंड (भारत में नॉर्वे के राजदूत ) अतिथि के तौर पर रहे.
देवघर की जूही स्मिता पांच सालों से पत्रकारिता कर रही है. महिलाओं के मुद्दे पर काफी अच्छी-अच्छी स्टोरी की है. इससे पहले भी 19 नवंबर को जारी लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा लाडली मीडिया अवार्ड्स 2021 की घोषणा की गयी थी.
प्रभात खबर की पत्रकार जूही स्मिता को लाडली मीडिया का नेशनल अवार्ड 💐 pic.twitter.com/d2mWewX6Ug
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) December 6, 2021
इसमें प्रभात खबर को तीन अवार्ड मिले थे. 10 भाषाओं के 98 विजेताओं को अवार्ड दिये गये थे. यह अवॉर्ड जेंडर सेंसिटिविटी के क्षेत्र में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को हर वर्ष दिया जाता है. इसमें भी प्रभात खबर की जूही स्मिता के दो खबरों के लिए अवार्ड मिले थे.
Posted by: Radheshyam Kushwaha