20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगलराज की बात करनेवाले फोबिया रोग से ग्रसित, बोले ललित यादव- इन लोगों का कोई इलाज नहीं

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और दरभंगा के विधायक ललित यादव ने भाजपा नेताओं के इस दावे को खारिज कर दिया है कि सारण की घटना जंगलराज का लौटना है. ललित यादव ने कहा कि जो लोग फोबिया रोग से ग्रसित हैं, वही ऐसा बयान दे रहे हैं.

पटना. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और दरभंगा के विधायक ललित यादव ने भाजपा नेताओं के इस दावे को खारिज कर दिया है कि सारण की घटना जंगलराज का लौटना है. ललित यादव ने कहा कि जो लोग फोबिया रोग से ग्रसित हैं, वही ऐसा बयान दे रहे हैं. ऐसे लोगों को कोई इलाज नहीं है. ललित यादव ने कहा कि बिहार में जंगल राज नहीं, बल्कि मंगल राज है. सारण हिंसा मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

उपेंद्र कुशवाहा पर जदयू नेता ही बतायेंगे 

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर नीतीश कैबिनेट के मंत्री ललित यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पर जदयू नेता से बयान लेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा. यह जदयू का मामला है. उनके नेता ही बेहतर जवाब देंगे. मैं सरकार में नीतीश कुमार के साथ हूं, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में उनके साथ हैं. वैसे उपेंद्र कुशवाहा का बयान ना तो हमने देखा है और ना ही सुना है. इसलिए इस मामले पर कुछ कह नहीं सकते. बेहतर होगा कि जदयू के नेता से इस संबंध में बात करें.

महागठबंधन सरकार का गठबंधन अटूट है

राजद और जदयू के बीच डील के मुद्दे पर ललित यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि इस बारे में जो कुछ कहा जा रहा है, वो गलत है. राजद और जदयू के बीच किसी तरह का कोई डील नहीं हुआ है. दोनों दल भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए महागठबंधन बनाकर सरकार चला रहे हैं. ललित यादव ने कहा कि सरकार बेहतर तरीके से चल रही है और उपेंद्र कुशवाहा प्रकरण से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़नेवाला है. बिहार की महागठबंधन सरकार का गठबंधन अटूट है. पूरी मजबूती के साथ बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है.

लालू यादव के आने पर होगा जश्न 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भारत लौटने के संबंध में पूछे गये एक सवाल पर ललित यादव ने कहा कि कुछ दिनों बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से पटना लौट रहे हैं. लालू प्रसाद स्वस्थ्य होकर घर लौट रहे हैं इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी है. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद बिहार आएंगे तब हम सब लोग खुशी मनाएंगे. उनके आने के बाद चुनाव की तैयारियों में तेजी आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें