तेजस्वी के निरीक्षण के बाद PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य का बहिष्कार, पुलिस से जुड़ा है मामला
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के कार्य से बहिष्कार किए जाने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही रही है. जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी है. वहीं, डॉक्टरों ने पर्याप्त सुरक्षा और उनके काम में व्यवधान पहुँचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पटना. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार देर रात पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किए . इस दौरान कई कर्मियों को फटकार भी लगाया था. ये सुर्खियों में भी रहा. वहीं, इसके बाद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. ये डायल हंड्रेड पुलिस के वजह से बहिष्कार कर रहे हैं.
डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों से जुड़ा है मामला
जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी है. ये मामला किसी व्यक्ति के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई अव्यवस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इसी को लेकर आरोप है कि डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों ने PMCH में जूनियर डॉक्टरों को धमकी दी. इससे गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.
मरीजों की बढ़ी परेशानी
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों का कार्य से बहिष्कार करने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही रही है. ऑपरेशन, आकस्मिक, आपतकाल और ओपीडी सहित अन्य सभी विभागों से जुड़े जूनियर डॉक्टरों ने इस कार्य बहिष्कार को अपना समर्थन दिया है. डॉक्टर अपने काम से नदारद हैं. उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा और उनके काम में व्यवधान पहुँचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
PMCH में डिप्टी सीएम ने किया था निरीक्षण
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये. इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव पूरे अस्पताल का भ्रमण किया.