बिहार में आज जूनियर डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर, इमरजेंसी और आइसीयू के मरीज को होगी परेशानी
राज्य भर के जूनियर डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार और यूनाइटेड रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने इसकी पुष्टि की.
पटना. राज्य भर के जूनियर डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार और यूनाइटेड रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने इसकी पुष्टि की.
उन्होंने कहा कि इस दौरान इमरजेंसी, आइसीयू और कोरोना के इलाज से संबंधित कार्य का भी हम बहिष्कार करेंगे.
अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलेंगे जायेंगे. उन्होंने दावा किया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूूनियर डॉक्टर और इंटर्न इस हड़ताल में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि हमलोगों मुख्य मांग स्टाइपेंड की राशि बढ़ाने की है. डॉ विनय कुमार ने बताया कि पांच-छह साल पहले सरकार ने नियम बनाया कि जूनियर डॉक्टर और इटर्न के स्टाइपेंड का हर तीन साल पर पुनरीक्षण किया जायेगा.
इसको लेकर हमलोगों ने कई बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन बार-बार आश्वासन के बावजूद अब तक हमारे स्टाइपेंड को नहीं बढ़ाया गया.
Posted by Ashish Jha