17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस 20 दिनों का और इंतजार, बिहार में शुरू हो जायेगी तीन हजार डॉक्टरों की बहाली

मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में 18 हजार एएनएम की नियुक्ति की जायेगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर साढ़े 10 हजार एएनएम की स्थायी तौर पर नियुक्ति होगी और एनएचएम के तहत 800 एएनएम की नियुक्ति होगी.

पटना. बिहार के अस्पतालों को और बेहतर किया जा रहा है. अस्पतालों में संसाधनों के साथ-साथ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी भी दूर की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 20 दिनों में राज्य में करीब तीन हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में 18 हजार एएनएम की नियुक्ति की जायेगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर साढ़े 10 हजार एएनएम की स्थायी तौर पर नियुक्ति होगी और एनएचएम के तहत 800 एएनएम की नियुक्ति होगी.

10 अगस्त तक करीब ढाई हजार जीएनएम की नियुक्ति की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तीन महीने में सभी प्रखंडों में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाले एंबुलेंस देने की तैयारी चल रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चार महीने से भी कम समय में सवा तीन करोड़ टीकाकरण अब तक हो चुके हैं. इस मौके पर पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. नल-जल योजना के तहत करीब 10 फीसदी काम अभी बचा हुआ है. इसे सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें