IRCTC Tour Package : गर्मी की छुट्टी में रेलवे करायेगा पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें डिटेल्स
भारत के पांच ज्योतिर्लिंगों यानी ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन चला रही है. इस यात्रा की शुरुआत 20 मई को कोलकाता से होगी.
पटना. अगर आप गर्मी की छुट्टी में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. आइआरसीटी कोलकाता की तरफ से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलायी जायेगी. यह सफर 20 मई से शुरू होगा और एक जून को खत्म होगा. इस ट्रेन से पांच ज्योतिर्लिंगों यानी ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के दर्शन कराये जायेंगे. यहीं नहीं, भक्तों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के दर्शन भी कर सकेंगे.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से खुलने के बाद यह ट्रेन बंडेल, बर्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर भी रुकेगी.
तीन तरह के पैकेज
-
इकोनॉमी क्लास ( शयनयान श्रेणी ) : इस पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपये है. इस पैकेज में यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल में ठहराया जायेगा और नॉन एसी बस की सुविधा दी जायेगी
-
स्टैंडर्ड ( तृतीय वातानुकूलित श्रेणी ) : इस पैकेज में 297 बर्थ बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 31,800 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जायेगा और नॉन एसी बस की सुविधा दी जायेगी.
-
कंफर्ट ( द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी ) : इस पैकेज में 44 बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपये तय किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जायेगा और एसी बस की सुविधा दी जायेगी .
वेजिटेरियन भोजन
यात्रा के दौरान तीनों क्लास के यात्रियों को स्टैंडर्ड वेजिटेरियन मेनु के मुताबिक भोजन दिया जायेगा. भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम‘ के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत की रियायत भी दे रहा है .