BPSC Exam: कहते हैं कि इंसान अगर कुछ करने की ठान लेता है तो वह किसी भी हाल में उसे पाकर ही दम लेता है. ऐसी ही एक कहानी है बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली प्रिया की. जिन्होंने अपनी शादी के 17 साल बाद अपने अधिकारी बनने का सपना पूरा किया है. उनका अफसर बनना आसान नहीं था. लेकिन पति के साथ ने उन्हें वो हौसला दिया जिससे उन्होंने यह परीक्षा आसानी से पास कर ली.
2014 में लिया कॉलेज में एडमिशन
घर वाले बताते हैं कि ज्योत्सना प्रिया का झुकाव शुरू से ही सिविल सर्विसेज की तरफ था. लेकिन कम उम्र में शादी होने की वजह से वह अपना अफसर बनने का सपना पूरा नहीं कर सकी. लेकिन वे पढ़ाई की अहमियत समझती थीं, अपने सपने व अपने परिवार के लिए उन्होंने लंबे गैप के बाद फिर से पढ़ाई का रूख किया. 2014 में कॉलेज ज्वॉइन करके बीकॉम की डिग्री हासिल की. इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने लग गईं.
खान सर की लाइन को बनाया सक्सेस मंत्र
बता दें कि ऐसा नहीं है कि प्रिया को यह सफलता तुरंत मिल गई. दूसरे प्रतिभागियों की तरह उन्होंने भी चार बार असफलता का मुंह देखा, लेकिन उनकी इरादों के आगे ये सफलताएं उन्हें निराश नहीं कर पाईं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खान सर का जिक्र किया और बताया कि खार सर कहते थे कि प्लान बी नहीं रखना है, केवल प्लान ए रखना है और इसी पर फोकस करना है, यही पंक्ति ज्योत्सना प्रिया के लिए प्रेरणा का केंद्र बनी और उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इसी का नतीजा रहा कि 2024 में उन्होंने सफलता का झंडा गाड़ दिया.
पति ने हर फैसले में दिया साथ: प्रिया
प्रिया अपनी सफलता का श्रेय अपने पति प्रवीण को देती हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के शिवहर निवासी सुरेश सिंह और आंगनबाड़ी सेविका शीला देवी के घर ज्योत्सना प्रिया का जन्म हुआ. उन्होंने सोनौल सुल्तान उच्च विद्यालय से 10वीं की पढ़ाई की. इसके बाद 12वीं की, और 2007 में प्रवीण सिंह से शादी हो गई. शादी के करीब 7 साल बाद जब उन्होंने अपने पति को अपने सपने के बारे में बताया तो न सिर्फ उन्होंने इस पर खुशी जताई. बल्कि प्रिया का पूरा साथ दिया. प्रया बताती है कि पति के साथ देने से उनकी मंजिल आसान हो गई और आज वह अपना सपना पूरा करने में सफल हो पाई है. बता दें कि प्रिया और प्रविण के तीन बच्चे हैं.