12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: उद्घाटन समारोह में कैलाश खेर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, कांवरियों के लिए है विशेष व्यवस्था…

उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय व पीएचइडी मंत्री ललित कुमार यादव भाग लेंगे.

भागलपुर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन मंगलवार को 3.30 बजे सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट पर होगा. उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय व पीएचइडी मंत्री ललित कुमार यादव भाग लेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद इसी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें फिल्म जगत के जाने-माने गायक सह संगीतकार कैलाश खेर भगवान भोलेनाथ के गीत प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी कुमार अनुराग समेत जिला व अनुमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सुलतानगंज पहुंचे और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. मेला क्षेत्र में भीड़ पर नजर रखने के लिए जहाज घाट, सीढ़ी घाट व कृष्णगढ़ चौक पर वाच टावर बनाये गये हैं.

उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे ये विशिष्ट अतिथि

मंगलवार को उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल, बांका सांसद गिरिधारी यादव, विधायकों में सुलतानगंज के ललित नारायण मंडल, गोपालपुर के नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, भागलपुर के अजीत शर्मा, कहलगांव के पवन कुमार यादव, बिहपुर के कुमार शैलेंद्र, नाथनगर के अली अशरफ सिद्दीकी, पीरपैंती के ललन कुमार, तारापुर के राजीव कुमार सिंह, एमएलसी डॉ एनके यादव, डॉ संजीव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार, सुलतानगंज नगर परिषद के सभापति राज कुमार गुड्डू व उपसभापति नीलम देवी को भी जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है.

Also Read: भागलपुर: बंद घर में फंदे से लटकता मिला युवती का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
हर दिन नया सीढ़ी घाट पर होगी गंगा महाआरती

सुलतानगंज स्थित गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट व नमामि गंगे घाट पर सावन में हर दिन गंगा महाआरती होगी. महाआरती में सिर्फ आरती व भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. महाआरती में किसी व्यक्ति को बुला कर महिमामंडित नहीं किया जायेगा. इस आयोजन में गैरसरकारी कंपनी का बैनर नहीं लगेगा और न ही प्रचार होगा. जिला सांस्कृतिक सेल इसकी निगरानी करेगा. जिला सामान्य शाखा के वरीय उपसमाहर्ता ने जाह्नवी गंगा महाआरती सभा के महामंत्री संजीव झा को महाआरती के आयोजन के लिए प्राधिकृत किया है. महाआरती का आयोजन चार जुलाई से 31 अगस्त तक निर्धारित समय पर होगा.

यहां मिलेंगे पेयजल टैंकर

सीढ़ी घाट, जहाज घाट, अजगैवीनाथ मंदिर के पास, कृष्णगढ़, प्रखंड कार्यालय, सरकारी बस पड़ाव स्थित धर्मशाला, सीतारामपुर स्थित धर्मशाला, आदर्श मध्य विद्यालय, एके गोपालन कॉलेज, कमराय, धांधी बेलारी शिविर और कांवरिया पथ पर जहां पेयजल उपलब्ध नहीं होगा.

Also Read: घर से लेकर बाजार तक सावन की धूम, 50 फीसदी तक बढ़ा ट्रैवल एजेंसी का कारोबार, लहसुन-प्याज मुक्त हुआ रसोई…
यहां होंगे स्वास्थ्य शिविर, कांवरियों के ठहराव स्थल

स्वास्थ्य शिविर:- नया सीढ़ी घाट, जहाज घाट, महिला अस्पताल, मारवाड़ी युवा मंच, कृष्णगढ़, नोनसर पुल, असियाचक, रामपुर कमराय, धांधी बेलारी मध्य विद्यालय, गायत्री मंदिर, तेघड़ा फॉल कच्ची सड़क.

ठहराव स्थल:- नया सीढ़ी घाट स्थित धर्मशाला, प्रखंड कार्यालय स्थित धर्मशाला, कृष्णगढ़ स्थित धर्मशाला, धांधी बेलारी शिविर, आदर्श मध्य विद्यालय, रेलवे स्टेशन स्थित यात्री शेड, सरकारी बस पड़ाव स्थित धर्मशाला, सीतारामपुर स्थित धर्मशाला.

हर दुकान में प्रदर्शित रहेगी सामग्रियों की दर की लिस्ट

मेला के दौरान भोजन व अनिवार्य सामग्रियों की दर की लिस्ट पूरे मेला क्षेत्र में फ्लैक्स व पंपलेट द्वारा किया जायेगा. दुकानदार अपनी दुकानों के सामने निर्धारित दरों की तालिका प्रदर्शित करेंगे. अधिक कीमत व बासी भोजन की बिक्री करनेवाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई होगी. इसकी जांच के लिए पदाधिकारियों के दल को तैनात किया गया है. इस दल की मॉनिटरिंग सिविल सर्जन करेंगी. इस जांच दल में सुलतानगंज के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व शाहकुंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रहेंगे. गंगा के स्नान घाटों पर चार नाव, नाविक, गोताखोर व एक महाजाल की व्यवस्था रहेगी.

Also Read: आज से शुरू हो रहा महादेव का प्रिय महीना सावन, इस महीने भोलेनाथ आते हैं ससुराल, जानें क्या है मान्यता…
महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर

जिलाधिकारी : 9473191381

वरीय पुलिस अधीक्षक : 9431800003

एडीएम : 9473191382

सदर एसडीओ : 9473191383

सुलतानगंज थाना : 9831822617

बाथ थाना : 9431822608

अकबरनगर थाना : 9431822610

नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष : 0641-2402082

सुलतानगंज थाना : 0641-2492064

अजगैवीनाथ मंदिर : 0641-2492062

जहाज घाट : 0641-2492012

कृष्णगढ़ : 0641-2492085

न्यू सीढ़ी घाट : 0641-2492086

प्रखंड परिसर : 0641-2492065

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें