20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर: ट्रक पर पानी के बोतलों के नीचे रखी थी 8 हजार से अधिक शराब की शीशी, पुलिस को देख तस्कर हुए फरार

उत्पाद विभाग व दुर्गावती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा यूपी की ओर से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही थी. उसी दौरान पकड़े जाने के भय से यूपी की ओर से आया एक ट्रक चालक चेकिंग स्थल से पहले ही वाहन रोक कर भाग गया.

कैमूर. बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है, जिसके लिए एएलटीएफ, उत्पाद विभाग व पुलिस इसे सख्ती से लागू कराने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, तस्कर भी तरह-तरह के हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर स्थित डिड़खिली टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह में एंटी लिकर टास्क फोर्स, उत्पाद विभाग व पुलिस की सयुंक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त करने में सफलता हासिल की है. इस डीसीएम पर ऊपर में पानी की बोतलें लदी थी, मगर इसके नीचे शराब के कार्टनों को छुपा कर यूपी से बिहार लायी जा रही थी.

जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस ट्रक व शराब को बरामद कर थाने ले आयी, वहीं शराब तस्कर भाग निकले. ट्रक से कुल 298 पेटी शराब बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा डिड़खिली के समीप उतरी लेन में हाइवे पर एंटी लिकर टास्क फोर्स, उत्पाद विभाग व दुर्गावती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा यूपी की ओर से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही थी. उसी दौरान पकड़े जाने के भय से यूपी की ओर से आया एक ट्रक चालक चेकिंग स्थल से पहले ही वाहन रोक कर भाग गया. काफी देर रुके ट्रक को खड़े देख आशंका होने पर उक्त वाहन की तलाशी ली गयी, तो ट्रक के अंदर काफी मात्रा में शराब पायी गयी.

Also Read: बिहार में शराब तस्करी का अजब-गजब खेल, कहीं बाइक की टंकी में तो यहां ढोल नगाड़े में भरकर की जा रही होम डिलीवरी
जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को शक न हो इससे बचने के लिए शराब तस्करों द्वारा ट्रक के ऊपरी हिस्से में पानी की बोतलें लादी गयी थी. उसके अंदर शराब की पेटियां छुपा कर रखी गयी थी. पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर तलाशी ली गयी, तो कुल 298 पेटी व 8304 बोतल शराब बरामद हुई. इधर, दुर्गावती पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. इस संबंध में एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम ट्रक से 298 पेटी शराब बरामद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें