कैंप से लोहा चोरी करने पहुंचे 10 अपराधियों ने दो गार्डों को पीटा, रेफर
स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप एनएच-टू किनारे स्थित एक सड़क निर्माण कंपनी के कैंप से लोहा चोरी करने के दौरान मना करने पर दो गार्डों की चोरों द्वारा जमकर पिटाई कर दी गयी,
मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप एनएच-टू किनारे स्थित एक सड़क निर्माण कंपनी के कैंप से लोहा चोरी करने के दौरान मना करने पर दो गार्डों की चोरों द्वारा जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घायल गार्ड छोटका पकडीहार गांव निवासी श्रीकांत पांडेय के पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय व अमेठ गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र रंजीत कुमार बताये गये हैं. घायलों द्वारा मोहनिया थाने में प्राथमिकी के लिये दिये आवेदन में बताया है कि एनएच टू किनारे मुठानी गांव के समीप सड़क निर्माण कंपनी का कैंप है, जहां हमलोग गार्ड के काम करते हैं. शनिवार की रात 12:30 बजे करीब 10 अज्ञात लोग चोरी की नीयत से कंपनी के कैंप में घुस गये, तभी हम हल्ला-गुल्ला करने के साथ रोक-टोक किये, तो सभी लोग जान मारने की नीयत से लाठी-डंडा से मारपीट कर हमारा सिर फोड़कर लहूलुहान कर दिया. इसके साथ ही हमारे साथ ड्यूटी करने वाले कृष्ण कुमार ने बचाव किया, तो सभी लोगों द्वारा कृष्ण पांडेय को भी जान मारने की नीयत से लाठी-डंडे, लात-मुक्का से मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया. इसके साथ ही हमारी एक मोटरसाइकल को तोड़-फोड कर चकनाचूर कर दिया. इसके बाद जान मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल मोहनिया थाना के मुठानी गांव के समीप स्थित सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप में घुस कर रात में 10 की संख्या में अपराधी चोरी करने के दौरान दो गार्डों की पिटाई किये जाने से 24 घंटे गश्ती का दावा करने वाली पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. अति व्यस्ततम सड़क एनएच टू के किनारे ही सड़क निर्माण कंपनी का कैंप है. जबकि, मोहनिया थाने के साथ 112 पुलिस वाहन द्वारा गश्ती करने का दावा तो किया जाता हैं, लेकिन चोरी करने की नीयत से कैंप में घुसे अपराधी गार्ड की पिटाई कर आसानी से भाग गये. # क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है