जिले में सेविका के 100 व सहायिका के 141 पद खाली
नौनिहालों के पालन-पोषण व प्राथमिक शिक्षा देने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, उनका पद जिले में काफी संख्या में रिक्त है.
भभुआ नगर. नौनिहालों के पालन-पोषण व प्राथमिक शिक्षा देने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, उनका पद जिले में काफी संख्या में रिक्त है. हालांकि, आंगनबाड़ी सेविका पद व खाली सहायिका पद पर नियुक्ति करने के लिए आइसीडीएस डीपीओ ने समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजकर सूचित किया है कि जल्द प्रक्रिया पूरा कर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की नियुक्ति करायी जाये. इधर, अगर आंकड़े पर नजर डालें तो जिले में आंगनबाड़ी सेविका के लिए कुल स्वीकृत पद 1769 हैं, लेकिन 1669 सेविका चयनित हैं और 100 पद रिक्त हैं. वहीं, सहायिका के लिए भी जिले में 1769 पद रिक्त हैं, जिसमें 1628 पदों पर सहायिका की नियुक्ति की गयी है व 141 पद खाली पड़े हैं. यानी कुल मिलाकर देखें तो सेविका व सहायिका के पद जिले में काफी संख्या में खाली पड़े हैं. हालांकि, खाली पड़े सेविका व सहायिका के पदों पर नियुक्ति के लिये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस ने समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजकर सूचित किया है. = मोहनिया प्रखंड में सबसे ज्यादा सेविका के 22 पद खाली जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के पद खाली हैं. अगर आंकड़े पर नजर डालें तो अधौरा प्रखंड में सेविका के लिए 64 पद स्वीकृत है, जिनमें 60 पद पर कार्यरत है व चार 4 पद रिक्त हैं. सहायिका के लिए कुल 64 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 60 पद पर कार्यरत हैं, चार पद रिक्त हैं. भभुआ प्रखंड में सेविका के लिए 285 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 275 सेविका कार्यरत हैं और 10 पद खाली हैं. वहीं, सहायिका के लिए 285 पद स्वीकृत है जिसमें 276 पद पर कार्यरत हैं व 9 पद खाली हैं. भगवानपुर प्रखंड में सेविका के लिए 100 पद स्वीकृत है, जिसमें 95 कार्यरत व 5 खाली है. सहायिका के लिए 100 पद है जिसमें से 89 कार्यरत हैं व 11 रिक्त हैं. चैनपुर प्रखंड में 209 सेविका कार्यरत हैं, जिसमें से 196 चयनित पद है 13 खाली हैं. सहायिका के लिए 209 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 194 कार्यरत है व 15 पद रिक्त है. चांद प्रखंड में 151 सेविका का पद स्वीकृत है, जिनमें 147 कार्यरत है व चार रिक्त हैं. सहायिका के लिए 151 पद स्वीकृत है, जिसमें से 140 पर कार्यरत है व 11 खाली पड़े हैं. मोहनिया प्रखंड में सेविका के लिए 244 पद स्वीकृत हैं जिनमें 222 पद पर सेविका कार्यरत है व 22 रिक्त हैं. सहायिका के लिए 244 पद स्वीकृत जिनमें 220 पदों पर कार्यरत है व 24 रिक्त हैं. दुर्गावती प्रखंड में सेविका के लिए 155 पद स्वीकृत है जिनमें 151 पर चयनित है व चार पद खाली हैं. सहायिका के लिए 155 पद स्वीकृत है, जिनमें 148 पर कार्यरत व सात पद रिक्त हैं. नुआंव में सेविका के लिए मात्र तीन पद खाली कुदरा प्रखंड में 179 पद सेविका के स्वीकृत है, जिनमें 171 कार्यरत हैं व आठ पद खाली है. सहायिका के लिए 179 पद स्वीकृत हैं जिनमें 170 पर कार्यरत है व 9 खाली हैं. नुआंव प्रखंड में सेविका के लिए 126 पद स्वीकृत हैं जिनमें 123 कार्यरत व तीन पद खाली है. सहायिका के लिए 126 पद स्वीकृत है, जिनमें 104 कार्यरत हैं व 22 खाली हैं. रामगढ़ प्रखंड में सेविका के लिए 151 पद स्वीकृत है जिनमें 135 पर कार्यरत व 16 खाली है. सहायिका पद के लिए 151 पद स्वीकृत है जिसमें से 133 कार्यरत है व 18 पद खाली है. रामपुर प्रखंड में सेविका के लिए 105 पद स्वीकृत है, जिनमें 94 कार्यरत है व 11 खाली हैं. सहायिका के लिए 105 पद स्वीकृत हैं जिनमें 94 कार्यरत व 11 खाली पड़े हैं. इस तरह कुल मिलाकर 1779 पद सेविका के लिए स्वीकृत है, जिनमें 1669 पद पर कार्यरत व 100 पद रिक्त हैं. = 1769 स्वीकृत हैं केंद्र, कार्यरत हैं 1753 जिले में आंगनबाड़ी स्वीकृत केंद्रों की संख्या 1769 है, जिसमें से 1753 कार्यरत हैं. 84 आंगनबाड़ी केंद्र टैग कर संचालित होती है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आईसीडीएस डीपीओ मोइन शबनम ने कहा कि खाली पड़े सेविका व सहायिका के पद पर नियुक्ति के लिए समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजा गया है. इसके लिए हरी झंडी मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है