लाठी-डंडे से मायकेवालों को पीटा महिला की पिटाई कर घर से फेंका

कहां है कानून. दहेज में बाइक व चेन के लिए ससुरालवालों ने पार कीं हदें भभुआ सदर : चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनाबो गांव में दहेज में बाइक व चेन नहीं देने पर एक महिला को पति व ससुराल वालों ने जम कर पिटाई कर उसे घर से बाहर फेंक दिया. सूचना पर जब महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 9:11 AM
कहां है कानून. दहेज में बाइक व चेन के लिए ससुरालवालों ने पार कीं हदें
भभुआ सदर : चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनाबो गांव में दहेज में बाइक व चेन नहीं देने पर एक महिला को पति व ससुराल वालों ने जम कर पिटाई कर उसे घर से बाहर फेंक दिया. सूचना पर जब महिला के मायकेवाले बेटी के ससुराल पहुंचे, तो उसके पिता, चाचा सहित चाची व चचेरे भाइयों को भी लाठी-डंडे से पिटाई कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई से महिला की एक चचेरे भाई व चाची की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के संबंध में पता चला है कि सोनहन थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ी निवासी हीरा बिंद ने पांच साल पहले अपनी बेटी रबीता की शादी सोनाबो गांव के रामराज बिंद के बेटे सत्येंद्र बिंद के साथ की थी.
शादी के बाद से ही दूल्हा व उसके परिवार के लोगों द्वारा दहेज के लिए महिला पर दबाव बनाया जाने लगा. इस दौरान ससुराल वालों द्वारा महिला के परिवार वालों से बाइक व सिकड़ी की मांग की जाती रही. लेकिन, जब उसके घर वाले दहेज देने में असमर्थ हुए तो उसकी पति व ससुराल के लोगों द्वारा पिटाई की जाने लगी. सदर अस्पताल में घायल रबीता ने नगर थाने के दरोगा श्यामला कुमार को दिये अपने फर्द बयान में बताया कि उसका पति अक्सर उसकी पिटाई करता था. यहां तक कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी वह मार देता था. रविवार को भी मायके से बाइक व सिकड़ी मांग कर लाने को लेकर उसके पति सतेंद्र बिंद, ससुर रामराज बिंद, सास शारदा देवी, चचेरा ससुर धर्मराज बिंद, ननद संजली कुमारी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. जब उसने उसका विरोध किया तो घर में बंद कर देर रात तक उसकी पिटाई करते हुए उसे घर के बाहर फेंक दिया गया.
इधर, कुछ गांव वालों को महिला की बेरहमी से पिटाई कर फेंक दिये जाने की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी खबर महिला के मायकेवालों को दी. सूचना पर रात दो बजे ही महिला के पिता हीरा बिंद, चाचा मोती बिंद, चाची सबिता देवी, चचेरा भाई मनोज व हरेराम बिंद ऑटो रिजर्व कर सोनाबो गांव पहुंचे, लेकिन महिला के पति व ससुराल वालों द्वारा उनकी भी लाठी डंडे से जम कर खबर ली गयी और उन्हें भी लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
पिटाई से महिला के चचेरे भाई हरेराम बिंद व मनोज बिंद सहित चाची सबिता देवी को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के दौरान जुटे गांव के लोगों द्वारा दोनों पक्षों के बीच ढाल बनते हुए गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल आये. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस मामले में महिला के फर्द बयान लेकर अधिकारी श्यामला कुमार ने बताया कि फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version