श्रम संसाधन कार्यालय में मुआवजे के लिए हंगामा
भभुआ नगर. शुक्रवार को जिला श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में लगभग 40 की संख्या में पहुंची महिलाओं और उनके साथ आये जनप्रतिनिधियों ने विभागीय कार्यशैली से नाराज होकर जम कर हंगामा किया और इसकी शिकायत जिला पर्षद अध्यक्ष विश्वंभर नाथ सिंह से की. इसके बाद जिप अध्यक्ष ने स्वयं कार्यालय पहुंच कर श्रम अधीक्षक […]
भभुआ नगर. शुक्रवार को जिला श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में लगभग 40 की संख्या में पहुंची महिलाओं और उनके साथ आये जनप्रतिनिधियों ने विभागीय कार्यशैली से नाराज होकर जम कर हंगामा किया और इसकी शिकायत जिला पर्षद अध्यक्ष विश्वंभर नाथ सिंह से की.
इसके बाद जिप अध्यक्ष ने स्वयं कार्यालय पहुंच कर श्रम अधीक्षक से इस बारे में जानकारी ली और आश्रितों को यथाशीघ्र मुआवजा दिलाने की बात कही. आश्रितों के साथ आये पूर्व मुखिया प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के अंतर्गत दुर्घटना मृत्यु के 11 व 32 स्वाभाविक मृत्यु के आवेदनों का सत्यापन प्रखंडस्तर से जिला कार्यालय को भेजा गया था. लेकिन आश्रितों को अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पायी. इस बारे में कार्यालय कर्मचारियों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया गया. इस मामले में जिप अध्यक्ष ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर जिले के सभी कार्यालयों के कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. विभाग के कर्मचारी बेवजह लोगों को परेशान करते हैं.
इसकी शिकायत कई लोगों द्वारा मुझसे की गयी है. समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों व कर्मचारियों को गंभीरता दिखानी होगी. अन्यथा लोगों का आक्रोश फुट पड़ेगा.
बोले अधिकारी : योजना के अंतर्गत जिन आश्रितों को मुआवजा दिया जाना है. उसकी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. विभाग में कोई भी मामला पेंडिंग नहीं रखा जाता. जहां तक कार्यालय कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की बात है तो इसकी जांच करायी जायेगी. विनय कुमार, श्रम अधीक्षक