योग दिवस को लेकर स्टूडेंट्स उत्साहित, किया पूर्वाभ्यास

भभुआ सदर : सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर स्थानीय बरहुली स्थित सेवा निकेतन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एनसीसी पदाधिकारी बलवंत सिंह के निर्देशन में योग का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में काफी संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल होकर योगाभ्यास किया. शुरुआत प्रार्थना से करते हुए योगिक क्रिया आसन जिसमें ताड़ासन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:39 AM
भभुआ सदर : सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर स्थानीय बरहुली स्थित सेवा निकेतन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एनसीसी पदाधिकारी बलवंत सिंह के निर्देशन में योग का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में काफी संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल होकर योगाभ्यास किया. शुरुआत प्रार्थना से करते हुए योगिक क्रिया आसन जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, चक्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, कपालभाति, उद्गीत प्राणायाम, अलोम विलोम, प्राणायाम व ध्यान संकल्प और शांतिपाठ के साथ समाप्त किया गया.
योगाभ्यास में विद्यालय के करीब 90 एनसीसी कैडेट व ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर 42वीं बिहार बटालियन के साथ कैमूर जिले के करीब 500 कैडेट सेवा निकेतन उच्च विद्यालय के मैदान पर भाग लेंगे, जिसमें महाराणा प्रताप कॉलेज, शारदा ब्रजराज हाइस्कूल, पटेल कॉलेज भभुआ के एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे. स्थानीय बरहुली स्थित सेवा निकेतन उच्च विद्यालय में 21 मार्च को आयोजित होनेवाला योगाभ्यास सुबह सात से आठ बजे होगा.

Next Article

Exit mobile version