शहर में एक्सपायर्ड व लीकेजवाले सिलिंडरों की भी हो रही आपूर्ति!
लापरवाही कहीं बन न जाये खतरनाक सबब, रसोई गैस के उपयोग में बरतें सावधानी भभुआ सदर : अगर आप अपने किचेन में बिना देखे, समझे और जांच किये बगैर रसोई गैस सिलिंडर का प्रयोग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि, इन मामले में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है या फिर […]
लापरवाही कहीं बन न जाये खतरनाक सबब, रसोई गैस के उपयोग में बरतें सावधानी
भभुआ सदर : अगर आप अपने किचेन में बिना देखे, समझे और जांच किये बगैर रसोई गैस सिलिंडर का प्रयोग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि, इन मामले में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है या फिर इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यह किसी बड़े हादसे का कारण बन जाये.
वजह साफ है, क्योंकि, शहर में कई लोगों के रसोई घरों में वैसे सिलिंडर का उपयोग हो रहा जिस सिलिंडर का समय सीमा खत्म हो चुका है यानी ऐसे सिलिंडर जो कभी भी किसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. शहर में वेंडर एक्सपायरी सिलिंडर को भी लोगों के घरों तक पहुंचा देते हैं. कई बार रसोई गैस का उपभोक्ता सुरक्षा संबंधी बेहतर जानकारी के अभाव में या कभी समय नहीं होने पर वेंडर द्वारा दिये गये सिलिंडर को अपने चूल्हों से जोड़ देते हैं. उन्हें पता नहीं होता कि जो सिलिंडर उनका जीवन चला रहा है. वहीं खतरनाक सिलिंडर घर में कभी कोई बड़े दुख: का कारण बन सकता है.
एक्सपायरी सिलिंडरों के अलावे कई बार उपभोक्ताओं को लीकेज सिलिंडर की भी आपूर्ति होती है. कई सिलिंडरों के वासर तो सालों साल तक नहीं बदले जाते, जिससे सिलिंडर लीक करता रहता है. यहां तक की रेगुलेटर लगाने के बाद भी सिलिंडरों से धीरे-धीर गैसे निकलता रहता है. इससे आर्थिक क्षति तो होता ही है खतरा भी बरकरार रहता है. हालांकि, एक्सपायरी व लीकसिलिंडरों से गैस निकलने का पता आम उपभोक्ता को नहीं चलता, वे हल्की गैस रिसने को जान इन पर ध्यान नहीं देते.
सील सिलिंडर में भी कम रहता है गैस
अगर आप सील सिलिंडर ले रहो हो और यह समझ रहे हो कि सिलिंडर का वजन पूरा होगा तो इस गलतफहमी में मत रहिए. क्योंकि, कई बार इतने बारीकी से सील निकाला जाता है कि सील टूटे बिना बाहर आ जाता है. पुन: जरूरत अनुसार सिलिंडर में से गैस निकाल कर उसी बारीकी से सील बैठा भी दिया जाता है. शहर में आमतौर पर अधिकतर उपभोक्ता बिना वजन किये ही सिलिंडर का उठाव करते हैं, उन्हें नहीं पता रहता कि वेंडर द्वारा दिये गये गैस सिलिंडर की वजन कितनी है.