कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की निकली रथयात्रा

श्रद्धालुओं के जयघोष से रामलीला मैदान व शहर हो गया भक्तिमय कुदरा : रामलीला मैदान स्थित जगन्नाथ मठ से रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली. भक्तों व श्रद्धालुओं के जयघोष से रामलीला मैदान व शहर भक्तिमय हो गया. आयोजकों द्वारा चारपहिया रथ को सुसज्जित कर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 11:22 AM
श्रद्धालुओं के जयघोष से रामलीला मैदान व शहर हो गया भक्तिमय
कुदरा : रामलीला मैदान स्थित जगन्नाथ मठ से रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली. भक्तों व श्रद्धालुओं के जयघोष से रामलीला मैदान व शहर भक्तिमय हो गया. आयोजकों द्वारा चारपहिया रथ को सुसज्जित कर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के रथ को भक्तों ने खिंचते हुए पूरे नगर भ्रमण कराया गया. यात्रा में वृंदावन के कृष्ण भक्तों द्वारा नृत्य के साथ कीर्तन किया जा रहा था. सुरक्षा को लेकर रथयात्रा में प्रशासन के अधिकारी से लेकर भारी संख्या में महिला बल व पुलिस के जवान मुस्तैद रहे. रथयात्रा रामलीला मैदान से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए भभुआ रोड चौराहा से स्टेशन रोड, थाना रोड से पुनः जगन्नाथ मंदिर में यात्रा का समापन हुआ.
रथयात्रा में श्रद्धालुओं के साथ समाजसेवी टुनटुन सिंह, जिला पार्षद सुरेंद्र पाल, राजू सिंह, पीएन पासवान ने रथयात्रा में शांति बनाने रखने में अपनी भूमिका निभायी. रथयात्रा में शामिल आयोजक जगन्नाथ मठ के महंत बालक दास रथयात्रा कमेटी के अध्यक्ष अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, सचिव लक्की नागा, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, सुधीर सिंह, थानाध्यक्ष विजय कुमार, एसआइ आशुतोष कुमार, एसआइ मनोज कुमार, एसआइ नागेंद्र पासवान, एएसआइ सुरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version