प्रभारी जेलर को जान से मारने की दी धमकी

सेल में बंद करने के दौरान कैदी ने जेलर से किया गाली-गलौज जेलर ने डीएम को आवेदन देने के साथ नगर थाने में कैदी के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी भभुआ सदर : भभुआ जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहे जसीमुद्दीन अंसारी नामक अपराधी द्वारा जेल के उपाधीक्षक सह प्रभारी जेलर मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 8:45 AM
सेल में बंद करने के दौरान कैदी ने जेलर से किया गाली-गलौज
जेलर ने डीएम को आवेदन देने के साथ नगर थाने में कैदी के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
भभुआ सदर : भभुआ जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहे जसीमुद्दीन अंसारी नामक अपराधी द्वारा जेल के उपाधीक्षक सह प्रभारी जेलर मनोज कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस मामले पर प्रभारी जेलर ने डीएम व एसपी को आवेदन से सूचना देते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देनेवाले जसीमुद्दीन के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने को दिये आवेदन में प्रभारी जेलर ने उक्त कैदी द्वारा जेल में मोबाइल को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद अपनी जान का खतरा बताया है.
जेल में उभरे विवाद व कुछ कैदियों के अनशन पर बैठे रहने के चलते 28 जून को संध्या पांच बजे वह कैदी जसीमुद्दीन अंसारी को लेकर अति सुरक्षित कक्ष यानी सेल में बंद करने जा रहे थे. सेल में बंद करने के दौरान ही उक्त कैदी ने भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. यह भी उसके द्वारा कहा गया कि आने दो जेल अधीक्षक नियोजी को उसके बाद हम तुम्हारी खबर लेते हैं.
इस मामले पर जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह का कहना था कि उपाधीक्षक के आवेदन पर जांच करने को कहा गया है. अगर, बात सही होगी तो उक्त कैदी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसे बाहर के जेल में भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version