पीने के पानी के लिए अधौरा में राज्यस्तरीय कमेटी करेगी जांच
डीएम ने सीएम के समक्ष उठाया मुद्दा वीसी के जरिये सीएम ने दिये कई निर्देश जिले के चार प्रखंड बाढ़ से हैं प्रभािवत भभुआ नगर : वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे अधौरा प्रखंड के लोगों को अब जल्द ही इससे निजात मिलेगी. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने वीसी के जरिये आपदा […]
डीएम ने सीएम के समक्ष उठाया मुद्दा
वीसी के जरिये सीएम ने दिये कई निर्देश
जिले के चार प्रखंड बाढ़ से हैं प्रभािवत
भभुआ नगर : वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे अधौरा प्रखंड के लोगों को अब जल्द ही इससे निजात मिलेगी. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने वीसी के जरिये आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले में बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. वीसी में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सीएम का ध्यान अधौरा प्रखंड में पेयजल की समस्या की तरफ आकृष्ट कराया.
सीएम ने कहा कि राज्यस्तर से एक टीम अधौरा जाकर पेयजल की समस्या की जांच करेगी और इसपर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर इस समस्या को दूर किया जायेगा.
आपदा से निबटने को हैं तैयार
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. डीएम ने वीसी में बताया कि जिले के चार प्रखंड दुर्गावती, नुआंव, रामगढ़ व मोहनिया बाढ़ प्रभावित हैं. इसके लिए चारों ब्लॉक में 10 शरण स्थल चिह्नित कर लिये गये हैं.
जिले में कुल 31 निजी नाव चिह्नित किये गये हैं.
इनमें 27 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. दवा व पॉलीथिन सीट के लिए वर्क ऑडर दिया जा चुका है. सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. वीसी में उपस्थित एसपी हरप्रीत कौर, एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय व डीटीओ भरत भूषण प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.