21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनी के मुंशी व विधायक के बीच बातचीत हुई वायरल

मुंशी ने विधायक के खिलाफ थाने में की शिकायत विधायक ने बताया विरोधियों की साजिश कर्मनाशा : शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कंपनी में दुर्गावती ब्लॉक के प्रोजेक्ट इंचार्ज मोहनिया के वार्ड 13 निवासी मोहम्मद रबुल खान उर्फ राइल खान ने दुर्गावती थाने में विधायक अशोक सिंह के खिलाफ सनहा दर्ज करने के लिए सोमवार को […]

मुंशी ने विधायक के खिलाफ थाने में की शिकायत

विधायक ने बताया विरोधियों की साजिश
कर्मनाशा : शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कंपनी में दुर्गावती ब्लॉक के प्रोजेक्ट इंचार्ज मोहनिया के वार्ड 13 निवासी मोहम्मद रबुल खान उर्फ राइल खान ने दुर्गावती थाने में विधायक अशोक सिंह के खिलाफ सनहा दर्ज करने के लिए सोमवार को आवेदन दिया है. आवेदन में उसने जानमाल की सुरक्षा की मांग की है. पूरे प्रकरण की उसने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल की है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रोजेक्ट इंचार्ज रबुल खान के अनुसार, दो जुलाई की दोपहर 12:30 बजे दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव में बिजली का तार, पोल व फीडर का काम वह करवा रहे थे,
जिसकी सेफ्टी के लिए तिरोजपुर गांव में जानेवाली बिजली के जंपर को हटाया गया. काम हो जाने पर पुनः जोड़ा जाना था. आरोप है कि इसी बीच रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह का फोन आया और बोले कि तिरोजपुर गांव के बिजली का जंपर क्यों छुड़ाये हो, इस पर मैंने (रबुल) कहा कि बिजली का काम चल रहा है. काम पूरा हो जाने पर पुनः जोड़ देंगे. इतना सुनते ही वह गाली-गलौज देने लगे और बोले कि तुम जानते नहीं हो मैं तुम्हारा हाथ-पैर तुड़वा देंगे. तुम्हारे ऊपर एफआइआर दर्ज करवा दूंगा. इस संबंध में प्रोजेक्ट इंचार्ज ने दुर्गावती थाने में सोमवार को आवेदन देकर सनहा दर्ज कर जान माल की सुरक्षा की मांग की है.
वायरल ऑडियो
प्रोजेक्ट इंचार्ज : प्रणाम भैया
विधायक : प्रणाम
विधायक : तिरोजपुर का लाइन काहे बंद कई देहले हउवा
प्रोजेक्ट इंचार्ज : भैया पांच पोल का तार पोल गड़ल बाड़े
विधायक : कुल बात हमें मालूम हउव, लाइन बंद काहे कईले हउवा, केस होई त बेल होई, तू जगदानंद के कहले पर लाइन बंद कर देहला
प्रोजेक्ट इंचार्ज : हमारा सबसे बात भइल बा
विधायक : तोहरा के लाइन काटे के अधिकार कहां से मिल गइल
प्रोजेक्ट इंचार्ज : गांववाला कहत बलन कि हमरा लइन के जरूरते नइ खे
विधायक : एक घंटा में लाइन दे ताल कि कराइ एफआइआर
प्रोजेक्ट इंचार्ज : जवन मन तउवन करा देही
िवधायक: एतना मार मरवा देंगे की गोरवा हथवा तोड़वा देंगे
प्रोजेक्ट इंचार्ज : केकेर ऑकात व हमरा के छू दीहीं, जाइं एफआईआर करादीं
िवधायक : ठीकबा, ठीकबा
इस तरह लंबी बातें फोन पर हुईं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें