अब घर बैठे ही बनवा सकते हैं जन्म-मृत्यु का प्रमाणपत्र

बीएमसी की वेबसाइट पर करना होगा आवेदन भभुआ नगर : जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों को अब कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोग घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यालय से ही प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया जायेगा. पहले जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:27 AM

बीएमसी की वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

भभुआ नगर : जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों को अब कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोग घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यालय से ही प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया जायेगा. पहले जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोगों को कई बार कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था. लेकिन, नगर आवास विकास विभाग द्वारा यह सुविधा शुरू किये जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. इसके लिए विभाग द्वारा एक वेबसाइट भी लांच की गयी है.
ऑनलाइन फॉर्म में देना होगा पूरा ब्योरा: जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदक को बीएमसी (बिहार म्यूनिसिपल कॉपरेशन) के वेबसाइट पर आवेदक करना होगा. साइट खुलने के बाद आवेदक को संबंधित जिले का चयन कर वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म को भरना होगा.
ऑनलाइन फॉर्म में पूरा ब्योरा देना होगा. फॉर्म भरे जाने के बाद नगर पर्षद कार्यालय के कर्मचारी इसकी जांच पड़ताल करेंगे और निर्धारित समयावधि में सत्यापन का कार्य पूरा कर प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे. शून्य से 21 दिनों के नवजात शिशु का जन्म प्रमाणपत्र नि:शुल्क नप कार्यालय से 21 दिनों के अंदर दिया जायेगा. 22 से 30 दिन तक के लिए दो रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. एक माह से एक वर्ष के बच्चों का आवेदन की जांच प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक करेंगे. इसके अलावा इसके ऊपर के प्रमाणपत्रों को बीडीओ के स्तर से जांच के बाद निर्गत किया जायेगा. वहीं, मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने में शमशान घाट से निर्गत रसीद ऑनलाइन आवेदन के साथ स्कैन पर डालने की जरूरत पड़ेगी. वहीं मैनुअली प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विभाग में फॉर्म के साथ रसीद जमा करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version