दो महिलाओं सहित अंतरजिला गिरोह के छह तस्कर पकड़ाये
खुलासा. लग्जरी गाड़ियों से कैमूर में आ रही गांजे की खेप बिना नंबर के डस्टर कार सहित 67 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त गांजा तस्करी में रोहतास, कैमूर व भोजपुर के तस्कर हैं शामिल भभुआ सदर : कैमूर व रोहतास में लग्जरी गाड़ियों से गांजे की खेप पहुंचायी जाती थी. इसका खुलासा रविवार को दुर्गावती […]
खुलासा. लग्जरी गाड़ियों से कैमूर में आ रही गांजे की खेप
बिना नंबर के डस्टर कार सहित 67 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त
गांजा तस्करी में रोहतास, कैमूर व भोजपुर के तस्कर हैं शामिल
भभुआ सदर : कैमूर व रोहतास में लग्जरी गाड़ियों से गांजे की खेप पहुंचायी जाती थी. इसका खुलासा रविवार को दुर्गावती के खजुरा बाजार से लग्जरी डस्टर गाड़ी से बरामद गांजे की खेप के बाद हुआ. कैमूर पुलिस ने इस मामले में खजुरा बाजार से 67 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद करते हुए दो महिलाओं सहित अंतरजिला गिरोह के छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
अंतरजिला गिरोह के गांजा तस्कर दिनारा रोहतास के इंदौर निवासी मिथिलेश कुमार, नोखा रोहतास के बरांव गांव का विनोद साह, फजलगंज सासाराम के मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके अलावे खजुरा बाजार के रहनेवाले और गांजा तस्कर राजकुमार गुप्ता, उसकी पत्नी चंदा गुप्ता व गांजा तस्करी में दो बार जेल जा चुकी राजकुमार की सास बेचरी कुंवर बतायी जाती है. बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग 22 लाख है. इस मामले का जानकारी सोमवार को एसपी हरप्रीत कौर ने प्रेसवार्ता में दी.
एसपी ने बताया कि दो जून को दोपहर 12 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि खजुरा बाजार में सफेद रंग की डस्टर गाड़ी से भारी मात्रा में गांजे की खेप पहुंचनेवाली है. सूचना पर तत्काल मोहनिया डीएसपी मनोज राम व दुर्गावती थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने थाने के सामने एनएच दो पर खड़ी एक बिना नंबर की सफेद डस्टर गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार की डिक्की से पांच किलो के दो पैकेट में 10 किलो गांजा बरामद किया गया.
इस मामले में गिरफ्तार तस्करों से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि वे लोग आरा के मसाढ़ गांव से 65 किलो गांजा कैमूर व रोहतास में डिलिवरी देने की खातिर लेकर चले थे. गांजे की इस खेप में से 25 किलो गांजा गोपीबिगहा डेहरी के गांजा तस्कर संजय दूबे को दिया गया था. बाकी बचे गांजे में से खजुरा बाजार के राजकुमार गुप्ता को 20 किलो गांजा दे चुके थे. इस मामले में खजुरा बाजार के राजकुमार गुप्ता व मुन्ना साह के घर व दुकान से 57 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इन तस्करों ने बताया है कि गांजा तस्करी में रोहतास, कैमूर व भोजपुर के तस्कर शामिल हैं. बिना नंबर की बरामद डस्टर कार का मालिक पकड़ा गया खिलनगंज सासाराम का मनोज कुमार गुप्ता है. जबकि, पकड़ा गया मिथिलेश कुमार शर्मा उसके कार का चालक है. एसपी ने बताया कि खजुरा बाजार से गिरफ्तार महिला गांजा तस्कर बेचरी कुंवर पहले भी गांजे की सप्लाइ में पकड़ी जा चुकी है और दो बार जेल भी जा चुकी है. एसपी ने बताया कि गांजा तस्करी में जुड़े अंतरजिला गिरोह के अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. दुर्गावती बाजार से गांजे के बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए बनायी गयी टीम में डीएसपी मोहनिया मनोज राम के अलावे दुर्गावती थानाध्यक्ष अनिल पांडेय, दारोगा सर्वेश्वर नाथ दूबे, वीरेंद्र कुमार सहित सिपाही अनिल कुमार, करण कुमार, मनोज यादव शामिल थे.