पिकअप पलटा बाइक सवार घायल
मोहनिया शहर. मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच दो पर शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के समीप बुधवार की रात 11 बजे पशुओं से भरी पिकअप एक बाइक सवार को धक्का मारते हुए पलट गया, जिसमें सवार चार पशुओं की मौत हो गयी. जबकि, मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सासाराम की ओर से एक […]
मोहनिया शहर. मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच दो पर शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के समीप बुधवार की रात 11 बजे पशुओं से भरी पिकअप एक बाइक सवार को धक्का मारते हुए पलट गया, जिसमें सवार चार पशुओं की मौत हो गयी. जबकि, मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सासाराम की ओर से एक पिकअप पर एक दर्जन पशुओं को लोड कर वाराणसी की ओर ले जाया जा रहा था. स्कूल के पास अनियंत्रित होने के कारण पास से गुजर रहे बाइक सवार को धक्का मारते हुए सड़क के नीचे पलट गया.
इसके बाद सभी पशु तस्कर भाग गये. मुजान गांव का मोटरसाइकिल सवार गौतम तिवारी बताया जाता है. सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस व एनएचआइ की टीम ने पिकअप में फंसे पशुओं को बाहर निकाला और मरे चार पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया. पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया. पता चला है कि पिकअप पर पशुओं को लोड कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.