12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से मिले आश्वासन के बाद काम पर लौटे 102 एंबुलेंस के कर्मचारी

सदर अस्पताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों ने शनिवार को डीएम सावन कुमार से मिले आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है और सभी काम पर लौट गये.

भभुआ सदर. सदर अस्पताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों ने शनिवार को डीएम सावन कुमार से मिले आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है और सभी काम पर लौट गये. गौरतलब है कि एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस को संचालित करने वाली नयी एजेंसी जेन प्लस में पूर्व से कार्यरत 26 कर्मियों के समायोजन नहीं करने पर चक्का जाम कर हड़ताल पर चले गये थे. हड़ताल पर रहे एंबुलेंस कर्मियों से मिलने शनिवार को एसडीएम भभुआ विजय कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल धरना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस कर्मियों से छठ पर्व को देखते हुए हड़ताल समाप्त करने की अपील की. लेकिन, एंबुलेंस कर्मियों द्वारा अपने 26 कर्मियों को भी नयी एजेंसी में समायोजन करने तक हड़ताल पर डटे रहने की बात कही गयी. हालांकि, इसी दौरान एसडीएम द्वारा मोबाइल फोन पर बिहार राज्य स्वास्थ्य संघ इंटक के प्रदेश सचिव ऋषि मुनि राम से डीएम की वार्ता करायी गयी. डीएम द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को आश्वस्त किया गया कि छठ पर्व के बाद इस मसले पर एजेंसी से वार्ता की जायेगी. डीएम के इस आश्वासन के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और शनिवार से सभी कर्मी काम पर लौट आये हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों को ध्यान में रखकर उनकी हर संभव मदद की जायेगी, किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं होगी और जैसा ऊपर से निर्देश होगा, उसका अनुपालन किया जायेगा. साथ ही छठ पर्व व जनहित कार्य को देखते हुए एंबुलेंस कर्मियों से काम पर लौटने का आग्रह किया गया था, जिसे एंबुलेंस कर्मियों ने मान लिया और काम पर लौट गये हैं. उधर, प्रदेश सचिव ऋषि मुनि राम का कहना था कि छठ पर्व के उपरांत उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो एंबुलेंस कर्मी एक बार फिर से चक्का जाम करेंगे और हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें