पिकअप के धक्के से मां-बेटा घायल
बेटे की हालत गंभीर किया गया वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर धक्का मार भाग रहे पिकअप का चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त भभुआ सदर : मंगलवार को मां को बाइक पर बैठा मोहनिया सती माई का दर्शन कराने के लिए लेकर जा रहा युवक पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, बाइक […]
बेटे की हालत गंभीर किया गया वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर
धक्का मार भाग रहे पिकअप का चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
भभुआ सदर : मंगलवार को मां को बाइक पर बैठा मोहनिया सती माई का दर्शन कराने के लिए लेकर जा रहा युवक पिकअप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, बाइक पर बैठी युवक की मां भी इस हादसे में घायल हो गयी. पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक प्रेमप्रकाश सिंह व उसकी मां अखलासपुर गांव के बताये जाते हैं.
जानकारी के अनुसार, भभुआ कोर्ट में अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी प्रमीला देवी मंगलवार को 11 बजे अपने बेटे प्रेम के साथ बाइक से मोहनिया सती माई की दर्शन करने जा रही थी. जाने के दौरान ही भभुआ-मोहनिया सड़क स्थित रतवार डीएवी स्कूल के समीप मोहनिया की ओर से आ रहे पिकअप चालक ने बाइक में जबरदस्त धक्का मार दिया. पिकअप के धक्के से युवक व उसकी मां सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये.
उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही रतवार के समीप सड़क जाम को छुड़ाने में जुटी नगर थाने के दारोगा बृजकिशोर सिंह ने पिकअप चालक को खदेड़ कर पिकअप सहित पकड़ लिया और दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक व उसकी मां को पुलिस जीप में लाद उन्हें फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. यहां युवक की गंभीर हालत पर उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.