17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल लॉकर से जरूरी दस्तावेजों को रख सकते हैं सुरक्षित

भभुआ नगर : अपने जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन के कागजात सहित लगभग अन्य किसी भी तरह के महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत वर्चुअल वर्ल्ड में आप अपना लॉक बना सकते हैं. अगर, आपके पास आधार कार्ड है तो इसे बनाना बेहद आसान है. […]

भभुआ नगर : अपने जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन के कागजात सहित लगभग अन्य किसी भी तरह के महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत वर्चुअल वर्ल्ड में आप अपना लॉक बना सकते हैं. अगर, आपके पास आधार कार्ड है तो इसे बनाना बेहद आसान है. या यूं कहे आधार कार्ड के माध्यम से ही इसे बनाया जा सकता है. इससे आपको कागजात के कहीं खोने या गुम होने का खतरा नहीं रह जाता है.
सबसे बड़ी बात कि जरूरत पड़ने पर आपको कहीं कागजात को लेकर जाने की भी आवश्यकता नहीं. डिजिटल लॉकर से आप अपने कागजात को कहीं भी शेयर कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि डिजिटल लॉकर पर दस्तावेज अपलोड होने के उपरांत आपको कहीं भी मूल कॉपी देने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि डिजिटल लॉकर को लेकर लोगों में अभी जागरूकता का अभाव है. लेकिन, इसके लिए प्रचार किया जा रहा है
कैसे बनेगा डिजिटल लॉकर: डिजिटल लॉकर का लाभ वहीं ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड होगा. आधार कार्ड नामक चाबी से से ही डिजिटल युग के इस लॉकर को खोला जा सकता है.
डिजिटल लॉक अकाउंट के लिए आपको डिजिटल लॉकर डॉट जीओबी डॉट इन पर जाकर अपनी आइडी बनानी होगी. इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर से लॉग इन करना होगा. लॉग इन होने के बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जायेगी, जिन्हें भरने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा. अकाउंट खोलने के बाद आप कभी भी इस पर अपने कागजात को स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं.डिजिटल लॉकर के अंतर्गत लॉकर खोलने की सुविधा जिले में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर पर भी है. इसके अलावे कोई भी व्यक्ति घर बैठे भी संबंधित वेबसाइट पर जाकर खुद अपना डिजिटल लॉकर अकाउंट बना सकता है.
क्या है लॉकर की खासियत
डिजिटल लॉकर के माध्यम से आपको अपने जरूरी दस्तावेज को सुरक्षित रखने में कोई परेशानी नहीं होगी. आधार कार्ड से सुरक्षा लिंक रहने की वजह से इसका महत्व मूल प्रमाणपत्र जैसा ही होगा. फिर आपको मूल प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं होगी और आपके डिजिटल लॉकर का लिंक ही इसके लिए काफी होगा. डिजिटल लॉकर में रखे कागजात यदि आपको कहीं देना है तो आपको पासवर्ड देने की भी जरूरत नहीं है. इ-मेल आइडी पर अपना सर्टिफिकेट शेयर कर देना होगा, जिससे संबंधित व्यक्ति को आपके कागजात ऑनलाइन मिल जायेगा.
बोले अधिकारी
डिजिटल लॉकर अकाउंट को लेकर प्रचार भी किया जा रहा है. जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने में डिजिटल लॉकर काफी मददगार है. अकाउंट बनाने के लिए आधार होना जरूरी है.
राजीव कुमार सिन्हा, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें