सात थानेदारों सहित 24 अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश

केसों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई तीन थानेदारों को रिवार्ड व शेषसभी को सेंसर भभुआ कार्यालय. बुधवार को समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय में क्राइम मीटिंग में सात थानेदारों सहित 24 पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश एसपी हरप्रीत कौर द्वारा दिया गया. उक्त सभी पुलिस पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 10:02 AM
केसों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई
तीन थानेदारों को रिवार्ड व शेषसभी को सेंसर
भभुआ कार्यालय. बुधवार को समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय में क्राइम मीटिंग में सात थानेदारों सहित 24 पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश एसपी हरप्रीत कौर द्वारा दिया गया. उक्त सभी पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी हैं. इनके ऊपर दर्ज केसों की जांच में लापरवाही बरतने व निष्पादन नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गयी है.
केसों के निष्पादन के लिये दिये गये टारगेट को पूरा नहीं करनेवाले 14 थानेदारों को दंड के रूप में सेंसर दिया गया है. वहीं , नुआंव, चांद व कुछिला थाने के थानेदार को केसों के निष्पादन का टारगेट पूरा करने पर रिवार्ड दिया गया. कुल 17 थानों में से 14 थानों के थानेदार द्वारा केसों के निष्पादन के लिये दिये गये टारगेट को पूरा नहीं करने को लेकर क्राइम मीटिंग में एसपी के तेवर काफी तल्ख थे. इस दौरान उन्होंने यह भी पाया कि केसों के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों द्वारा भी लापरवाही बरती गयी है, जिसे लेकर क्राइम मीटिंग में सभी पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है. हालांकि, जून में जिले भर में एक भी लूट, डकैती की घटना नहीं घटने व कोई बड़ी घटना नहीं होने पर सभी थानेदारों को धन्यवाद भी दिया.
गबन करनेवाले राइस मिलरों को गिरफ्तार करने का आदेश: एसपी ने मीटिंग में स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन थानों में राइस मिलिंग के केस हुए हैं और जिन राइस मिलरों का न्यायालय से बेल कैंसिल हुआ है.
उनके खिलाफ वारंट लेकर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें. अन्यथा फरार राइस मिलरों के खिलाफ इश्तेहार व कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाये. इसके अतिरिक्त एसपी ने शराब के धंधे में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करा सजा दिलवाने का आदेश दिया. श्रावणी मेले को लेकर गुप्ता धाम, मुंडेश्वरी सहित अन्य मंदिर व उससे जुड़े रास्तों पर सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. खास कर थानेदारों को बैंकों के पास गश्ती बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version