नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के अकोल्ही गांव से कारीराम खजुरी नदी घाट तक लगभग दो किलोमीटर तक बनायी गयी तीन वर्ष पहले की सड़क पर कारीराम गांव से पहले बनी पुलिया के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रास्ते से उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर, जमानिया व गाजीपुर जानेवाले चारपहिया वाहनों के चक्के पर ब्रेक लग गया है.
ग्रामीण कार्य विकास विभाग द्वारा 2012-13 में मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्सन द्वारा बनायी गयी इस सड़क के रास्ते प्रतिदिन दर्जनों वाहनों का आना-जाना होता था.लेकिन, पुलिया में जगह जगह गढ्ढे होने से वाहनों को नीचे खेत के कच्चे रास्ते से जान जोखिम में डाल कर पार करना पड़ रहा है. कारीराम के ग्रामीण ओमप्रकाश यादव, धर्मेंद्र यादव, संग्राम यादव, भरत मल्लाह, अभय सिंह व संजय यादव ने बताया कि पुल के निर्माण के वक्त घटिया काम का विरोध भी किया था, पर ठेकेदार द्वारा उनकी आवाज दबा दी गयी.