पशुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कर्मनाशा. दुर्गावती थाने की पुलिस ने रविवार की रात पशुओं से भरी एक पिकअप को मरहिया मोड़ पर धड़ दबोचा. साथ ही दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. रात गश्ती पर निकली पुलिस ने हाटा-दुर्गावती पथ पर एक पिकअप को रोक कर तलाशी ली. पिकअप पर पांच बैल व एक गाय लदे थे. पुलिस ने […]
कर्मनाशा. दुर्गावती थाने की पुलिस ने रविवार की रात पशुओं से भरी एक पिकअप को मरहिया मोड़ पर धड़ दबोचा. साथ ही दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. रात गश्ती पर निकली पुलिस ने हाटा-दुर्गावती पथ पर एक पिकअप को रोक कर तलाशी ली. पिकअप पर पांच बैल व एक गाय लदे थे. पुलिस ने पिकअप सहित पशुओं को कब्जे में कर लिया़ पिंटू पासी व अमजद कुरैशी दोनों चैनपुर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि बरामद पशुओं को स्थानीय पशु मेले के सुपुर्द कर दिया गया है. पिकअप को जब्त कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है.