सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक घायल

रामपुर. बेलाव थाना क्षेत्र के करौंदा मोड़ के पास बेलांव-चेनारी सोन उच्चस्तरीय नहर पथ पर सोमवार को बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर खेत के चाट में गिर कर घायल हो गये. घायल युवक सतमी सिंह व सियाराम सिंह कुशवाहा चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव के बताये जाते हैं. सूचना पर पहुंची बेलांव पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 11:54 AM
रामपुर. बेलाव थाना क्षेत्र के करौंदा मोड़ के पास बेलांव-चेनारी सोन उच्चस्तरीय नहर पथ पर सोमवार को बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर खेत के चाट में गिर कर घायल हो गये. घायल युवक सतमी सिंह व सियाराम सिंह कुशवाहा चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव के बताये जाते हैं.
सूचना पर पहुंची बेलांव पुलिस ने रामपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया. डॉक्टरों ने सतमी सिंह की स्थिति गंभीर रहने पर सदर अस्पताल भेज दिया. पता चला है कि सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. सियाराम सिंह ने बताया कि गुप्ताधाम से दर्शन कर गांव मदुरना जा रहे थे. बेलांव की ओर से एक बाइक सवार द्वारा चकमा देने से अनियंत्रित कर चाट में चले गये. थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जानकारी होने घायलों को पीएचसी में ले जाकर इलाज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version