जुलाई में अब तक सामान्य से अधिक बारिश
जिले में 35 प्रतिशत हुई धान की रोपनी भभुआ नगर : जुलाई माह में इंद्रदेव के मेहरबान होने से कृषि कार्य जोरों पर है. जानकारी के अनुसार जिले में 24 जुलाई तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. जुलाई में सामान्य वर्षापात 374 एमएम है. जबकि, 24 जुलाई तक का सामान्य वर्षापात से 35.4 […]
जिले में 35 प्रतिशत हुई धान की रोपनी
भभुआ नगर : जुलाई माह में इंद्रदेव के मेहरबान होने से कृषि कार्य जोरों पर है. जानकारी के अनुसार जिले में 24 जुलाई तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. जुलाई में सामान्य वर्षापात 374 एमएम है. जबकि, 24 जुलाई तक का सामान्य वर्षापात से 35.4 एमएम अधिक बारिश रिकार्ड की गयी है.
वर्षापात का प्रतिदिन का हिसाब करें तो प्रत्येक दिन 12.06 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. बारिश के रफ्तार पकड़ने से जिले में धान की रोपनी भी रफ्तार पकड़ चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक पूरे जिले में 35 प्रतिशत रोपनी का काम पूरा हो चुका है. कृषि विभाग की माने तो अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह तक सौ प्रतिशत धान की रोपनी हो जायेगी. जिले में इस बार 11800 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.