मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित
जिले के सभी विद्यालयों के मैट्रिक व इंटर में टॉप थ्री छात्रों को किया जायेगा शामिल भभुआ नगर : आपकी मेहनत और सफलता को सम्मानित करने के लिए एक बार फिर प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी एक अगस्त को लिच्छवी भवन में आयोजित होगा. इसके लिए वर्ष 2017 में हुई मैट्रिक व इंटर की […]
जिले के सभी विद्यालयों के मैट्रिक व इंटर में टॉप थ्री छात्रों को किया जायेगा शामिल
भभुआ नगर : आपकी मेहनत और सफलता को सम्मानित करने के लिए एक बार फिर प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी एक अगस्त को लिच्छवी भवन में आयोजित होगा.
इसके लिए वर्ष 2017 में हुई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अपने विद्यालय में टॉप थ्री में जगह बनानेवाले जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. उक्त सम्मान समारोह में अपने विद्यालय में टॉप करनेवाले छात्र-छात्राओं को डीएम व एसपी सहित शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा एक अगस्त को लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
जिले के सभी हाइस्कूल व प्लस टू निजी व सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं जो कि अपने विद्यालय में बीते मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टॉप थ्री में जगह बनाये हैं. वैसे छात्रों को अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से यह प्रमाणित करा कर कि उक्त छात्र मैट्रिक या इंटर 2017 के परीक्षा में विद्यालय के टॉप थ्री में स्थान पाया है.
उक्त पत्र को भभुआ में थाना के पश्चिम स्थित प्रभात खबर के कार्यालय में जमा करना है. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में इस वर्ष जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. कई सरकारी व निजी स्कूलों से विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध हो चुकी है.
ये हैं हमारे सह प्रायोजक: कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे प्रायोजकों की भी विशेष भूमिका है, जिसमें मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद, चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल भभुआ, एसवीपी कॉलेज भभुआ, राजर्षि शारीवाहन कॉलेज भगवानपुर, राजशंकर बीएड कॉलेज बारे और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल भभुआ तालुका नगर का विशेष सहयोग है.