Advertisement
कैमूर की आन, बान व शान में लगायेंगे चार चांद
प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ जुटान, कहा प्रतिभावान छात्रों को प्रभात खबर ने किया सलाम बिहार बोर्ड व सीबीएसइ टॉपरों को किया गया सम्मानित निजी व सरकारी स्कूलों के 250 मेधावी बच्चों को मिला सम्मान भभुआ नगर : मंगलवार को शहर के लिच्छवी भवन में कैमूर जिले […]
प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ जुटान, कहा
प्रतिभावान छात्रों को प्रभात खबर ने किया सलाम
बिहार बोर्ड व सीबीएसइ टॉपरों को किया गया सम्मानित
निजी व सरकारी स्कूलों के 250 मेधावी बच्चों को मिला सम्मान
भभुआ नगर : मंगलवार को शहर के लिच्छवी भवन में कैमूर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान का तिलक लगा तो इस पल के सैकड़ों लोग गवाह बने. मौका था प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का, जिसमें मैट्रिक, इंटर व सीबीएसइ बोर्ड में टेन सीजीपीए लानेवाले टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया. मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह, एसपी हरप्रीत कौर, एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, डीइओ रामराज प्रसाद मौजूद रहे.
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम व एसपी ने दीप जला कर किया. प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 में जिले के सभी प्रखंडों से प्रतिभावान 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. होनहार छात्र-छात्राओं के जज्बे को सलाम करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पूरा लिच्छवी भवन खचाखच भरा हुआ था. डीएम, एसपी द्वारा सम्मान पाकर होनहारों के चेहरे खिल उठे. सम्मान पाकर प्रतिभा के धनी बच्चों ने अपनी पढ़ाई से कैमूर जिले की आन, बान व शान बढ़ाने का संकल्प लिया. मंच संचालन की जिम्मेवारी मंजु आर्य व बिरजू पटेल ने बखूबी निभायी.
कार्यक्रम ने छात्र जीवन की याद दिलायी : डीएम
सम्मान की यह पहली सीढ़ी है. आपकी मेहनत एक दिन रंग जरूर लायेगी. सफलता की राह में समर्पण व अनुशासन काफी अहम है. ये बातें डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्र जीवन की याद दिलाते हैं. प्रभात खबर का यह प्रयास सराहनीय कदम है. ऐसे प्लेटफॉर्म से बच्चों में कुछ कर गुजरने की लालसा पैदा होती है. डीएम ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने माता-पिता व गुरुजनों का हमेशा आदर करें और लक्ष्य के प्रति अभी से समर्पित हो जाये. सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी. कैमूर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं यहां के बच्चे आनेवाले दिनों में जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.
सम्मान से मेधावी को मिलती है प्रेरणा : एसपी
प्रभात खबर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों बच्चों का सम्मान हर साल किया जाता है. मुझे इस कार्यक्रम में तीसरी बार शामिल होने का मौका मिल रहा है. ऐसे समारोह आयोजित कर बच्चों को सम्मानित करने से उनमें नयी प्रेरणा का संचार होता है. एसपी हरप्रीत कौर ने उक्त बातें प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने बच्चों को उत्साहित करते हुए फ्यूचर में अपने गोल के प्रति सजग रहने की सीख दी. साथ ही प्रभात खबर के इस आयोजन के लिए खुले दिल से इसकी प्रशंसा की.
छात्रों को मिलता है प्लेटफॉर्म : एएसपी
जिले के एएसपी जगन्नाथ रेड्डी जिनका तबादला अब गया सीटी एसपी के रूप में हो चुका है. उन्होंने भी कार्यक्रम की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए मेधावी बच्चों को समर्पण और अनुशासन की सीख दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
बच्चों को आगे बढ़ने की मिलेगी प्रेरणा : डीइओ
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामराज प्रसाद ने कहा कि मैट्रिक व इंटर के टॉपर बच्चों को सम्मानित करने की प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है. सम्मान पाकर बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.
मैट्रिक टॉपर रूपपुर हाइस्कूल की गोल्डी सिंह ने कहा कि डीएम व एसपी से सम्मानित होकर काफी खुशी हो रही है. इनसे मिल कर और सम्मान पाकर भविष्य में और कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई पर फोकस करना है.
इंटर कॉमर्स की टॉपर पूजा कश्यप ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से यह आयोजन किया गया है. इतने बच्चों के बीच सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. इंटर की निधि कुमारी ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद अच्छा रिजल्ट आया और अब जिले के वरीय अधिकारियों से सम्मान पाकर काफी खुशी मिल रही है. छात्र मनीष कुमार ने कहा कि हमारी मेहनत रंग लायी है और प्रभात खबर ने इस तरह सम्मानित कर हमें बेहतर करने की प्रेरणा दी है. वहीं, छात्र ब्रजेश कुमार पाल ने कहा कि यह सम्मान पूरे जीवन याद रखूंगा.
आगे अपनी मेहनत से बेहतर मुकान हासिल करने की कोशिश जारी रहेगी. छात्र मनीष सिंह ने कहा कि प्रभात खबर ने हमें सम्मानित कर हमारे हौसलों को उड़ान दी है. छात्रा वंदना कुमारी ने प्रभात खबर के इस आयोजन की तारीफ की और कहा कि सम्मान से हमें प्रेरणा मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement