सदर अस्पताल में जलजमाव व कीचड़ देख भड़के सिविल सर्जन

रविवार को सीएस व एसीएमओ ने किया निरीक्षण भभुआ सदर : सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था व साफ-सफाई से आमलोग व मरीज तो परेशान रहते ही हैं. स्वयं अस्पताल के अधिकारियों को भी इसके चलते घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण में सीएस डॉ केवीपी सिंह व एसीएमओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:18 AM
रविवार को सीएस व एसीएमओ ने किया निरीक्षण
भभुआ सदर : सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था व साफ-सफाई से आमलोग व मरीज तो परेशान रहते ही हैं. स्वयं अस्पताल के अधिकारियों को भी इसके चलते घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण में सीएस डॉ केवीपी सिंह व एसीएमओ डॉ रामानंद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह निकले तो बाहरी गंदगी देख सीएस भड़क उठे. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी के बाहर हर तरफ जलजमाव व कीचड़ देख सीएस ने डीएस डॉ प्रह्रलाद सिंह को ठेकेदार से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
इस दौरान सीएस ने महिला व पुरुष वार्ड सहित शल्य कक्ष सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सीएस ने डीएस को मरीजों के लिए दवा, एंबुलेंस सहित सभी जांच व अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि सदर अस्पताल की साफ-सफाई के लिए विभिन्न आउटसोर्सेज कंपनियों को अधिकृत किया गया है. लेकिन, सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था हमेशा चरमरायी रहती है.
अस्पताल के इमरजेंसी सहित मुख्य द्वार पर भारी जलजमाव व गंदगी फैली रहती है. लेकिन, उस ओर सफाई ठेकेदार का ध्यान नहीं जाता. ऊपर से अस्पताल से निकले अपशिष्ट पदार्थों को ठिकाने लगानेवाले संवेदक के कर्मियों द्वारा उस गंदे पदार्थों को पोस्टमार्टम हाउस जानेवाले रास्ते पर फेंक दिया जाता है, जिसके चलते शव के साथ आये लोगों को या फिर एसएनसीयू के बाहर बैठे मरीजों व लोगों को भयंकर दुर्गंध व गंदगी के बीच आना-जाना पड़ता है. सदर अस्पताल का निरीक्षण करने निकले सीएस ने बताया कि ठेकेदारों के खिलाफ स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश डीएस को दिया गया है. अगर, फिर भी सुधार नहीं होती तो सरकार द्वारा दिये जानेवाले राशि में कटौती होगी.

Next Article

Exit mobile version