शिक्षक के प्रेम में युवती ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से लगायी छलांग, सुसाइड नोट में ये लिखा

भभुआ : अपने टीचर के प्रेम में पागल एक युवती ने मंगलवार को भभुआ शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. हॉस्टल के छात्रों ने उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वह शहर स्थित पुलिस लाइन की रहनेवाली बतायी जाती है. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 9:20 PM

भभुआ : अपने टीचर के प्रेम में पागल एक युवती ने मंगलवार को भभुआ शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. हॉस्टल के छात्रों ने उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वह शहर स्थित पुलिस लाइन की रहनेवाली बतायी जाती है. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है और पैर भी टूट गया है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें उसने जिक्र किया है कि वह हवाई अड्डा रोड स्थित केके सेंटर नामक एक कोचिंग संस्था के एक शिक्षक से प्यार करती है. शिक्षक ने उसे किसी दूसरे के लिए ठुकरा दिया है. इससे वह अवसाद में है. वह किसी भी हालत में शिक्षक को छोड़ सकती.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से युवती के माता-पिता भी सदर अस्पताल पहुंचे. युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी इंटर की पढ़ाई के लिए कमलेश कोचिंग सेंटर में जाती है. वह इतना बड़ा कदम उठायेगी, उसने सोचा भी नहीं था. रोज की तरह मंगलवार की सुबह आठ बजे घर से आजाद नगर स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए निकली. काफी देर हो जाने की वजह से वह चिंता में थी. इसी दौरान फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी ने अल्पसंख्यक छात्रावास से छलांग लगा दी है. वह बुरी तरह घायल है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि फर्द बयान लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें… औरंगाबाद में तीन बच्चों के साथ मां ट्रेन के सामने कूदी, सभी की मौत

Next Article

Exit mobile version