नहीं हो रहा शहर से कूड़े का उठाव
दो दिनों से शहर के गली-मुहल्लों से कूड़े का उठाव नहीं होने से जनजीवन बेहाल भभुआ शहर : शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर पर्षद को है. लेकिन, शहर के गली मुहल्लों से प्रतिदिन कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है. इससे शहर के लोगों को कूड़े कचरे की दुर्गंध से जीना बेहाल हो […]
दो दिनों से शहर के गली-मुहल्लों से कूड़े का उठाव नहीं होने से जनजीवन बेहाल
भभुआ शहर : शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर पर्षद को है. लेकिन, शहर के गली मुहल्लों से प्रतिदिन कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है. इससे शहर के लोगों को कूड़े कचरे की दुर्गंध से जीना बेहाल हो गया है. नगर पर्षद द्वारा शहर में साफ-सफाई के लिए योजना भी तैयार किया गया है. लेकिन, नप के सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन शहर के गली मुहल्लों से कूड़े कचरे का उठाव नहीं होता है.
इस वजह से शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर कूड़े कचरे फैला हुआ है. गली-मुहल्लों में तो जगह-जगह कूड़ा कचरा फैला नजर आ रहा है. दो दिनों से शहर के पश्चिम बाजार, पूरब बाजार, सब्जी मंडी, नगर थाना के बगल में, पुराना बाजार सहित कई गली मुहल्लों से कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है. इससे गली मुहल्लों में रहनेवाले लोगों का गंदगी से जीना मुहाल हो गया है. लोगों को नाक पर रुमाल रख कर गली-मुहल्लों से गुजरना पड़ रहा है.
गदंगी से बीमारी फैलने की आशंका : शहर के गली-मुहल्लों से दो दिनों से कूड़े कचरे का उठाव नहीं से बीमार फैलने की आशंका से लोग परेशान हैं. सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा खराब व सड़ी गली सब्जियों को सड़क पर ही फेंक दिया जाता है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि कूड़े कचरे का प्रतिदिन उठाव नहीं होने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. लोगों में डायरिया, हैजा,पेचिस आदि कई बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है.
मच्छरों का प्रकोप बढ़ा : शहर के कई गली-मुहल्लों से कूड़े कचरे का प्रतिदिन उठाव नहीं किये जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है. शहरवासी गंदगी से बीमार हो रहे है. बावजूद, नगर पर्षद का कोई ध्यान नहीं है. मच्छरों के आंतक से लोगों को राहत दिलाने की दिशा में फॉगिंग मशीन का उपयोग करने की सुधि नहीं है. शहर के धीरज कुमार, प्रीतम सिंह, कृष्णा कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि मुहल्लों में कूड़ा कचरा फैला हुआ, लेकिन नप द्वारा प्रतिदिन उठाव नहीं कराया जा रहा है. मच्छरों से बचाव के लिए दवा, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. लोगों ने सफाई कराने व दवा छिड़काव कराने की मांग नप व प्रशासन से की है.