मारपीट कर युवक से छीने रुपये

साइड मांगने पर की पिटाई, तीन दांत भी तोड़े दोनों ओर से दर्ज करायी गयी मारपीट की प्राथमिकी भभुआ सदर : शहर के वार्ड संख्या 18 गोदावरी स्वीट्स के बगलवाली गली में बुधवार को बाइक से जा रहे एक युवक को साइड मांगने पर उसे कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 10:35 AM
साइड मांगने पर की पिटाई, तीन दांत भी तोड़े
दोनों ओर से दर्ज करायी गयी मारपीट की प्राथमिकी
भभुआ सदर : शहर के वार्ड संख्या 18 गोदावरी स्वीट्स के बगलवाली गली में बुधवार को बाइक से जा रहे एक युवक को साइड मांगने पर उसे कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
पिटाई से युवक के सामने का दांत टूट गया. इस दौरान युवक से बदमाशों ने 25 हजार नकद सहित सोने की चेन की छीने ली. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया. मामले को लेकर घायल युवक ने नगर थाने में वार्ड संख्या 16 के रहनेवाले दिलीप मिश्रा के पुत्र सुजीत मिश्रा सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, घायल युवक भभुआ थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी रामनाथ यादव का पुत्र राम निहोर यादव बताया जाता है. थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि वह बुधवार को अपने गांव से 25 हजार रुपये लेकर खाद खरीदने भभुआ आया था. इस दौरान गोदावरी स्वीट्स के बगलवाली गली से जा रहा था. बीच गली में सुजीत मिश्रा की बाइक खड़ी थी, जिसे उसने हटाने को कहा. इस दौरान सुजीत मिश्रा ने बाइक हटाने से इनकार कर दिया और अपने कुछ साथियों के साथ पिटाई करने लगा. इससे मेरा तीन दांत टूट कर नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान गले में से दो भर की सोने की चेन और मेरे पैकेट 25 हजार रुपये भी छीन लिये.
वहीं, इस मामले में सुजीत मिश्रा द्वारा भी थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें बताया गया है कि सिमरिया निवासी कैलाश यादव के पुत्र विमलेश यादव व साधु यादव ने मेरे मोबाइल की दुकान में घुस रंगदारी मांगने लगा, विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version