profilePicture

शेरघाटी में बालू नहीं लोड करने पर ट्रकों को रोका

मोहनिया नगर : कैमूर जिला ट्रक यूनियन अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के सभी ट्रक मालिकों ने एक बैठक हुई. जानकारी के अनुसार डेहरी में बालू घाट बंद होने के कारण सभी ट्रक मालिक अपनी ट्रकों को शेरघाटी में बालू लादने के लिए भेज रहे हैं. लेकिन, वहां के स्थानीय ट्रक मालिकों द्वारा कैमूर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 11:51 AM
मोहनिया नगर : कैमूर जिला ट्रक यूनियन अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के सभी ट्रक मालिकों ने एक बैठक हुई. जानकारी के अनुसार डेहरी में बालू घाट बंद होने के कारण सभी ट्रक मालिक अपनी ट्रकों को शेरघाटी में बालू लादने के लिए भेज रहे हैं. लेकिन, वहां के स्थानीय ट्रक मालिकों द्वारा कैमूर जिले के किसी भी ट्रकों पर बालू लोड करने से मना कर दिया गया, जिसके विरोध में रविवार की शाम कैमूर जिले के सैकड़ों ट्रक मालिकों ने बैठक कर रोष व्यक्त करते हुए शेरघाटी से बालू लाद कर आ रहे वहां के ट्रकों को कैमूर में ही रोक दिया. इसके बाद एनएच दो पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी.
एनएच दो पर खड़े सभी ट्रक शेरघाटी के हैं. इस संबंध में ट्रक यूनियन अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि शेरघाटी में यहां के ट्रकों पर बालू नहीं लोड किया जा रहा है.
वहां के बालू घाट मालिकों का कहना है कि कैमूर के ट्रकों पर बालू नहीं लोड होगा. इस लिए हम लोग भी शेरघाटी के जितने भी बालू लाद कर ट्रक आ रहे हैं, उन्हें यहां से यूपी में बालू बेचने नहीं जाने देंगे. इस मामले में शेरघाटी के बालू घाट के मालिक व ट्रक मालिक जब तक कैमूर आकर मामले में समझौता नहीं करते, तब तक एनएच दो होकर बालू के ट्रकों को पार नहीं होने देंगे.

Next Article

Exit mobile version