ट्रक के धक्के से बाइक सवार भाई-बहन जख्मी, गंभीर

भभुआ सदर : रविवार की दोपहर भभुआ-चैनपुर सड़क पर परैया मोड़ व चंदा गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार भाई व बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का धक्का इतना जबरदस्त था कि बाइक का अगला पहिया टूट कर खेत में जा गिरा. बाइक क्षतिग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 11:53 AM
भभुआ सदर : रविवार की दोपहर भभुआ-चैनपुर सड़क पर परैया मोड़ व चंदा गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार भाई व बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का धक्का इतना जबरदस्त था कि बाइक का अगला पहिया टूट कर खेत में जा गिरा.
बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग निकला. ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, सगरा रामपुर निवासी राजेश मुसहर की मां की रविवार की सुबह मौत हो गयी. मां की मौत के बाद राजेश बाइक से चांद थाना अंतर्गत सिरसी में ब्याही अपनी बहन को लाने गये थे.
दोपहर एक बजे वह बाइक से अपनी बहन शनिचरी देवी को उसकी दो वर्षीय बेटी के साथ वापस गांव आ रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर बेतरी की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version