तिरंगे को सलामी देकर नशामुक्ति का लिया संकल्प

कार्यक्रम : प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया देशभक्ति के तरानों से हर गांव, गली व मुहल्ले गूंज उठे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निजी व सरकारी विद्यालयों में फहराया गया तिरंगा मोहनिया शहर : अनुमंडल मुख्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से धूमधाम से मनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 10:18 AM
कार्यक्रम : प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया
देशभक्ति के तरानों से हर गांव, गली व मुहल्ले गूंज उठे
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निजी व सरकारी विद्यालयों में फहराया गया तिरंगा
मोहनिया शहर : अनुमंडल मुख्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया.
इसके अलावे स्वतंत्रता दिवस पर निजी व सरकारी विद्यालयों में बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. पूरे अनुमंडल में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को लेकर विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी शहर में निकाली गयी. बिनपुरवा गांव के महादलित टोला में झंडा फहराया गया. जबकि, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होने से लोगों में मायूसी देखी गयी. प्रत्येक वर्ष सरकारी स्तर पर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता था.
15 अगस्त पर सबसे पहले अनुमंडल मुख्यालय पर एसडीओ शिवकुमार राउत द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. डीएसपी कार्यालय पर डीएसपी मनोज राम, प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख, निबंधन कार्यालय पर अवर निबंधन पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल पर डीएस डॉ अशोक कुमार, नगर पंचायत कार्यालय पर नगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, मोहनिया थाने में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एमपी कॉलेज पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य, शांति गर्ल्स हाइस्कूल में प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह, शारदा ब्रजराज हाइस्कूल में प्रधानाध्यापक, कृष्णा प्ले स्कूल में प्राचार्य आलोक कुमार सिंह, बीके पब्लिक स्कूल में प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

Next Article

Exit mobile version