बारिश के बीच गाजीपुर ने कैमूर को 3-0 से धोया

स्वतंत्रता दिवस पर जगजीवन स्टेडियम में हुआ फुटबॉल मैच भभुआ सदर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार दोपहर बाद हुए झमाझम बारिश के बीच हुए फुटबॉल मैच में मेहमान गाजीपुर की फुटबॉल टीम ने मेजबान कैमूर को 3-0 से धो दिया. स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में आयोजित मैच के दौरान मेहमान ने सभी गोल मध्यांतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 10:21 AM
स्वतंत्रता दिवस पर जगजीवन स्टेडियम में हुआ फुटबॉल मैच
भभुआ सदर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार दोपहर बाद हुए झमाझम बारिश के बीच हुए फुटबॉल मैच में मेहमान गाजीपुर की फुटबॉल टीम ने मेजबान कैमूर को 3-0 से धो दिया. स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में आयोजित मैच के दौरान मेहमान ने सभी गोल मध्यांतर के बाद दागे.
इससे पहले मैच का उद‍्घाटन डीआरडीए डायरेक्टर रवींद्र कुमार द्वारा किया गया. जबकि, इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय, मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश भी मौजूद रहे. बारिश की वजह से गाजीपुर व कैमूर के बीच फुटबॉल मैच 35-35 मिनट का कर दिया गया था.
बारिश के चलते मैदान में हुए फिसलन व जलजमाव के बीच दोनों टीमें मध्यांतर से पहले तक एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकी. लेकिन, मध्यांतर के बाद गाजीपुर के खिलाड़ियों द्वारा किये गये ताबड़तोड़ हमले से कैमूर की रक्षा पंक्ति उखड़ गयी. और इस दौरान गाजीपुर ने तीन गोल मेजबान कैमूर में दाग दिये. जबकि, कैमूर को कई मौका मिलने के बाद भी वह कोई गोल नहीं कर सकी.
मैच में निर्णायक की भूमिका रामप्रसाद सिंह, रोशन अली, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद असलम व अवधेश राय ने निभायी. मैच के विजेता को डीआरडीए डायरेक्टर द्वारा कप प्रदान किया गया. इस दौरान जगजीवन स्टेडियम में कबीर अली, रामाधार राय, दीना गिरी, बिरजू सिंह पटेल, निर्मल सिंह यादव, महावीर सिंह, ओमप्रकाश, रमेश प्रसाद सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version