घर में घुस की युवती के साथ छेड़खानी
भभुआ सदर : नगर थाना क्षेत्र के सीवों गांव में एक किसान के घर में घुस कर उसकी बेटी के साथ छेडखानी तथा बीच बचाव करने गये उसके पिता के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर युवती के पिता ने नगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन […]
भभुआ सदर : नगर थाना क्षेत्र के सीवों गांव में एक किसान के घर में घुस कर उसकी बेटी के साथ छेडखानी तथा बीच बचाव करने गये उसके पिता के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर युवती के पिता ने नगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती के पिता ने थाने को दिये गये आवेदन में बताया है कि 21 अगस्त को उसके गांव के ही मुन्नू सिंह व दो अज्ञात लोग उसके घर में घुस गये. घर में घुसने के बाद उसकी बेटी से छेड़खानी करने लगे.
इस दौरान मौके पर पहुंच कर छेड़खानी का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में नगर थाने की पुलिस नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं.