महावीर श्वेत मंदिर हटाने को विरोध

मोहनिया शहर : शहर के चांदनी चौक के समीप स्थित महावीर श्वेत मंदिर को हटाने को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई. इस बैठक का बहिष्कार करते हुए मंदिर के समिति सदस्य, नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कई लोगों ने किया. साथ ही, मंदिर नहीं हटाने को लेकर कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 10:54 AM

मोहनिया शहर : शहर के चांदनी चौक के समीप स्थित महावीर श्वेत मंदिर को हटाने को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई.

इस बैठक का बहिष्कार करते हुए मंदिर के समिति सदस्य, नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कई लोगों ने किया. साथ ही, मंदिर नहीं हटाने को लेकर कई दर्जन लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एसडीओ को सौंपा गया.
गौरतलब है कि मंगलवार को एनएच दो की सर्विस सड़क के किनारे अवस्थित महावीर श्वेत मंदिर को हटाने को लेकर एसडीओ, डीएसपी, डीटीओ कैमूर, नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी, सोमा आइसोलेक्स कंपनी के अधिकारी, थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ की उपस्थिति में लेटर जारी कर मंदिर के सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जिसमें नगर के मुख्य पार्षद से लेकर कई लोग बैठक में पहुंचे और सीधे तौर पर मंदिर नहीं हटाने की मांग करते हुए बैठक का विरोध किया.
इस दौरान एसडीओ शिवकुमार राउत ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि धर्म व विकास दो पहलू है.इसे आप लोगों को चुनना है. इस पर आपलोग आपस में विचार कर हमें जानकारी दें, उसके बाद पुन: बैठक होगी.

Next Article

Exit mobile version