भभुआ सदर : उत्पाद विभाग की टीम ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच दो कुल्हड़िया गांव के समीप जांच अभियान के दौरान शराब के नशे में सात युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गिरफ्तार किये गये पियक्कड़ों में कुदरा थाना क्षेत्र के कदई गांव निवासी संतोष कुमार सिंह, मोहनिया थाना क्षेत्र के केकड़ा निवासी वकील प्रसाद, रोहतास के चेनारी थाना अंतर्गत रेड़िया गांव के उपेंद्र सिंह, भोजपुर जिले के केशवपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह, बांमपाली गांव के मनोज कुमार यादव व कोईलवर वीरमपुर निवासी मुकेश कुमार शामिल हैं. उत्पाद विभाग को जांच के दौरान इन पियक्कड़ों के पास से एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गयी है. यह चेकिंग अभियान उत्पाद के सब इंस्पेक्टर अमिताभ चंद्रा व परशुराम यादव द्वारा चलाया गया.